Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़
बिरनी प्रखंड के दालंगी में इंसाफ मंच के बैनर तले एक विशेष बैठक हुई
बिरनी प्रखंड के दालंगी में इंसाफ मंच के बैनर तले एक विशेष बैठक हुई
गिरिडीह जिला बिरनी प्रखंड के दालंगी में इंसाफ मंच के बैनर तले एक विशेष बैठक हुई जिस बैठक में उन्माद,उत्पात की राजनीति को ध्वस्त करो नारे के साथ बैठक संचालित किया गया
बिरनी: राजकिशोर बैठा
गिरीडीह/बिरनी: भाकपा माले राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त,बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह माले प्रखंड सचिव सीताराम सिंह इंसाफ मंच के जिला संयोजक सह भाकपा माले वरिष्ट कॉमरेड मुस्तकीम अंसारी,इजराइल अंसारी,बब्लू खान,इम्तियाज अली,रजक अंसारी,कुर्बान अंसारी,कमरूदीन अंसारी,गुलाम मुस्तफा, तैयब अंसारी, समीद अंसारी,मंसूर अंसारी, मोईन अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग इस बैठक में शामिल हुए।
और 31 सदस्ये कमिटी का गठन करते हुए 5 सदस्ये लीडिंग टीम का भी गठन किया गया।।