बिजली से परेशान , अनिश्चितकालिन धरना दिया,फिर विभाग ने जो किया ….
बिजली से परेशान , अनिश्चितकालिन धरना दिया,फिर विभाग ने जो किया ....
बिजली से परेशान , अनिश्चितकालिन धरना दिया,फिर विभाग ने जो किया ….
धनबाद/निरसा: मलय गोप
धनबाद: निरसा क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु सब स्टेशन निरसा-1 में पंडरा पश्चिम पंचायत के मुखिया श्रीमती चाइना धिबार के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना का तीसरा दिन में बिजली विभाग संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के पदाधिकारी एसडीओ साहब शी नीरज आनंद और निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय तथा मुखिया प्रतिनिधि श्री रविंद्र नाथ धीवर समाजसेवी रतन तिवारी बीरबल रवानी मधुसूदन रवानी उज्जवल कुमार बिस्टु, मकसूद सेख और ग्रामीणों के बीच सकारात्मक वार्ता हुआ जिसमें 1.निरसा क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के सुधार जल्द से जल्द किया जाएगा 2. पंडरा गांव में शहरीकरण बिजली बिल को मुक्त करते हुए ग्रामीण बिल लिया जाएगा 3.ग्रामीण क्षेत्रों में दो मिस्त्री अतिरिक्त दिया जाएगा 4.निरसा क्षेत्र में जो भी जर्जर पोल तार है उसको अभिलंब बदला जाएगा और 5.पंडरा गांव में दो तालाबों के बीचोबीच गुजरने वाले 11000 तार को अभिलंब हटाया जाएगा।