बिजली विभाग के रैवैये से नाराज़ पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने दी आंदोलन की चेतावनी
गरीबो पर अत्याचार बंद करें कोराना काल के दो साल का बिजली बिल माफ करे बिजली विभाग:जानकी यादव
बरकट्ठा: प्रखण्ड क्षेत्र के मेरमगड्डा गांव विगत पंद्रह दिन पुरे गांव का बिजली क्लेशन काट दिया गया था।जिससे पुरे गांव अंधरे में है साथ आदिवासी टोला मेरमगडा में एक साल से ट्रांसफार्मर जला हुआ है।वही ग्रामीणों ने पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में डुगडुगी बजाकर आंदोलन का शंखनाद किया है। जहां मुख्य रूप से बिजली विभाग की मनमानी से लोगो ने अपनी पीड़ा बताई।पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि मेरमगडा में 15 दिनों से मरामगड्डा में बिजली नही है।वहां बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया है।साथ ही गरीब 12 लोगों पर 30 हज़ार से अधिक बिल बकाया दिखाया है।जहां 12 लोगो पर एफआईआर दर्ज़ किया गया है। आदिवासी टोला मेरमगडा में एक साल से ट्रांसफार्मर जल गया है,इसे देखने वाला कोई नही।वहीं मेरमगड्डा के गरीब ग्रामीणों पर बिजली बिल बकाया को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया।जानकारी के बाद पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता पर भड़के व जनता के बीच आंदोलन की उलगुलान किया।उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के मनमानी को जनता बर्दास्त नही करेगी।यदि एक सप्ताह के अंदर गरीबो पर बिजली विभाग द्वारा किया गया मुकदमा वापस नही लिया गया तो आंदोलन होगा।आंदोलन अनिश्चित कालीन होगा जिसमें प्रखण्ड मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।उन्होंने कहा वर्तमान विधायक खेला में लगा हुआ है।बिजली समस्या को लेकर बरकट्ठा विधायक का हज़ारीबाग में दिया गया अनिश्चित कालीन मात्र नौटंकी था। श्री यादव ने कहा कि आंदोलन की चिंगारी मेरामगड्डा से धधक चुकी है।गरीबी पर शोषण अब बर्दाश्त नही होगा।कोरोनाकाल में गरीब का रोजगार बंद है ।लोग पैसे के अभाव बीमारी का इलाज़ नही करवा पा रहे है।वहीं बिजली विभाग बिल बकायादारों को जेल भेजने की धमकी दे रहा है।मौके पर पूर्व विधायाक ने बिजली विभाग को चुनौती देते हुए कहा कि बिजली विभाग बकायेदारों पर अत्याचार बंद करते हुए बिजली सुधार पर काम करें।मौके पर मुखिया बसंत साव,राजकुमार नायक,त्रिलोकी प्रसाद,बिनोद पासवान, मुखिया रघुनाथ सिंह, प्रमोद पासवान, अनिल पासवान,सुकु मांझी, संतोष पासवान,बबुनी मांझी,मोहन रविदास,झरी मांझी, भिखन रविदास,नीता देवी,किरण देवी,मसोमत धुपिया,सहोदरी देवी समेत दर्ज़नो ग्रामीण मौजूद थे