Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेस

बिजली विभाग के तीन जोन की उपस्थिति में सर्किट हाउस में संपन्न हुआ बैठक

बिजली विभाग के तीन जोन की उपस्थिति में सर्किट हाउस में संपन्न हुआ बैठक

बिजली विभाग के तीन जोन की उपस्थिति में सर्किट हाउस में संपन्न हुआ बैठक

 

गिरिडीह: मनोज कुमार।

गिरिडीह: नया परिसदन भवन में शनिवार को गिरिडीह कोडरमा और देवघर के विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के महाप्रबंधक प्रत्यूष कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्रबंधक विनय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान बिजली में सुधार, आय का स्रोत कैसे बढ़ाया जाए, विभागों द्वारा किए जा रहें कार्यों आदि के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। इस दौरान लोगों को नियमित बिजली कैसे मिले इसको लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक ने बताया कि आगामी आने वाले पर्व को देखते हुए बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही बिजली विभाग की ओर से बनाए गए सब स्टेशन को चालू करने और इससे संबंधित किए जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर चर्चा किया गया। उन्होंने कहा कि क्वालिटी पावर को कैसे बढ़ाया जाए और छूटे हुए कार्यों को पूरा किया जाए उस पर भी विचार विमर्श किया गया।

मौके पर गिरिडीह, गोड्डा, देवघर जिले के बिजली विभाग से संबंधित अधिकारी, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय,कनीय अभियंता,एसडीओ जेई आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button