Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखण्डचुनावछत्तीसगढ़झारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदिल्लीदुनियादेशपश्चिम बंगालबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहरियाणा

बाल विवाह व बाल मजदूरी मुक्त के लिए चलाया गया ,जागरूकता अभियान

बाल विवाह व बाल मजदूरी दोनों समाज के लिए कलंक - गौतम

बाल विवाह व बाल मजदूरी मुक्त के लिए चलाया गया ,जागरूकता अभियान

बाल विवाह व बाल मजदूरी दोनों समाज के लिए कलंक – गौतम

हजारीबाग: इचाक प्रखंड के कुरहा व परासी पंचायत में जनसेवा परिषद हज़ारीबाग व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन संस्था के तत्वधान बाल विवाह व बाल मजदुरी मुक्ति दिवस के अवसर पर विभिन्न गांवों के दर्जनों महिलाये व छात्राएं के समुह कैंडल व मशाल लेकर जागरूकता अभियान चलाये। इस जागरूकता अभियान के नेतृत्व सी०एस०डब्लू के सुरेश रविदास ने किया ।इस कार्यक्रम में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ,कारिमाटी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंदन मेहता,कुरहा पंचायत के मुखिया संगीता कुमारी ,आसिया पंचायत के मुखिया मोदी मेहता,जोधन मेहता ने भाग लेकर महिला व युवतियों के हौशला अफजाई किये।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि आज मुझे गर्व हो रहा कि की महिला व युवती अपने व अपने समाज के हक के लिए इस कार्यक्रम में भाग लिए।बाल विवाह व बाल मजदूरी दोनों समाज के लिए कलंक है।वही चंदन मेहता ने कहा कि आज की बेटी अपने कर्तव्यों के निर्वाहन के लिए बचनबद्ध है,ऐसा मुझे इस कार्यक्रम से प्रतीत हो रहा।

इस तरह का कार्यक्रम समाज के लिए रीढ़ की हड्डी साबित होंगे। कार्यक्रम में बालविकास परियोजना पदाधिकारी नीलु रानी,सुपरवाईजर सुनीता रानी,मुनेंद्र मेहता,सेविका उषा देवी,सावित्री देवी इत्यादि सहित किशोरी बालिकाये अपने हाथ मे कैंडल व मशाल लेकर गाँव गाँव भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया।इस कार्यक्रम में महेश वैध,सुशीला देवी ,प्रेरणा देवी,श्रेया ,आँचल, डोली,सोनाली एवं वार्ड सदस्य भाग लेकर सफल बनायें।

Related Articles

Back to top button