बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।
बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।
बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: शहर के चैताडीह स्थित जी.डी. बगेड़िया मॉडर्न एंड वैदिक स्कूल में सोमवार को बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह के नृत्य, योगा, संगीत ,कविता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा महात्मा गांधी, जवाहार लाल नेहरू ,भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई, भारत माता, श्री कृष्ण आदि का रूप धारण किया ।
इस बाबत संस्थान के अध्यक्ष अजय बगेड़िया ने कहा कि यह विद्यालय शिष्टाचार, संस्कृति तथा भारतीय परंपराओं पर बल देने का काम करता है और बच्चों को शिक्षित करता है।
कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य भारतीय परंपराओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। सचिव संगीता बगेडिया ने कहा कि प्रत्येक बच्चे शिक्षकों के लिए विशेष होता है इसी को लेकर पूर्ण प्रोत्साहन के साथ शिक्षा देना हम सभी विद्यालय परिवार का कर्तव्य है। पूरे कार्यक्रम के दौरान छोटे नन्हे बच्चों ने जमकर मस्ती किए। कार्यक्रम में आलोक मिश्रा, रमोला, लवली मिश्रा, प्रकृति आरेख, उमेश वर्मा ,चंदन, अभिनीत एवं कई अभिभावक मौजूद थे।