बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर साफ सफाई कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर साफ सफाई कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर साफ सफाई कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
गिरीडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अंबेडकर चौक पर आज, 6 दिसंबर को बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर साफ सफाई कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया बाबा साहेब को भारतीय संविधान का आधार स्तंभ माना जाता है. उन्होंने समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद की और इस लड़ाई को धार दी. उनका मानना था कि मानव प्रजाति का लक्ष्य अपनी सोच में सतत सुधार लाना है नगर मंत्री अक्षय यादव ने कहा भीम राव विदेश जाकर अर्थशास्त्र डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले पहले भारतीय थे. जब वह 1926 में भारत आए तब उन्हें मुंबई की विधानसभा का सदस्य चुना गया. वह आजाद देश के पहले कानून मंत्री बने. साल 1990 में उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था. 6 दिसंबर 1956 को डायबिटिज से पीड़ित होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष सिंह, नगर मंत्री अक्षय यादव, पूर्व नगर मंत्री अकाश श्रीवास्तव, एवं नगर सह मंत्री उज्जवल तिवारी, बबलू यादव, विशाल तिवारी, नीरज चौधरी, आशीष चंद्रवंशी, गुलशन यादव आदि मौजूद थे