Breaking Newsझारखण्ड

बाबा व मां पार्वती मंदिर के शिखर से उतरा पंचशूल

पंचशूल स्पर्श करने उमड़े भक्त,हर हर महादेव, जय शिव से गूंजा मंदिर परिसर

रविवार को बाबा एवं पार्वती मंदिर के शिखर से दिन के 4:30 बजे पंचशूल को उतारा गया पंचशूल को बाबामंदिर के शिखर से पंचशूल उतारने के लिए भंडारी परिवार के चिंता मणी भंडारी, शिवशंकर भंडारी, राजू भंडारी आदि सदस्य बाबा मंदिर के शिखर पर चढ़े पंचशूल लेकर नीचे उतरते ही स्पर्श करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा मंदिर परिसर के सभी दिशाओं से हर हर महादेव, जय शिव की जयकारा होने लगी पंचशूल को स्पर्श करने के लिए पुलिस बल भी खुद को रोक नहीं सके पंचशूल को लेकर सीधे सरदार पंडा का आवास ले जाया गया वहां पर सरदार पंडा ने प्रणाम की इसके उपरांत मंदिर प्रशासनिक भवन के छत पर रख कर सफाई की गयी पंचशूल खुलते ही बाबा व मां पार्वती के मंदिर शिखर पर लगे गठबंधन लेने के भक्त उमड़ पड़े भक्त प्रसाद स्वरूप गठबंधन को अपने घर ले जाते हैं मौके पर डीसी मंजूनाथ भयंत्री, एसपी अविनाश कुमार सिन्हा, आदि बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित व स्थानीय भक्त मौजूद थे

 

एकादशी में भक्तों से पटा रहा मंदिर परिसर

फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि पर बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के लिए बाबा मंदिर परिसर में भक्त उमड़ पड़े इससे पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पट गयाहर हर महादेव, ओम नमः शिवाय के जयकारे से पुरा मंदिर परिसर गूंज उठा मंगलवार को मंदिर का पट सुबह चार बजे खुला सरकारी पूजा विनोद झा ने की इस दौरान पूजारी ने बाबा पर फुल, विल्वपत्र, दूध, घी, मधु, गंगाजल, फल, वस्त्र, नैवेद्य आदि चढ़ा कर बाबा की पूजा की. इसके बाद मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. मंदिर का पट खुलते ही भक्तों में उत्साह भर गया भक्तों की कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल कर मानसरोवर तक पहुंच गया सभी भक्तों को मानसरोवर फुट ओवर से मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कराया गया इस दौरान 1169 भक्तों ने शीघ्र दर्शन सुविधा का लाभ उठाया भक्तों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात थे पूजा को सफल बनाने में पंडा धर्मरक्षिणी सभा, मंदिर प्रशासन व स्थानीय भक्तों ने सराहनीय भूमिका निभायी

Related Articles

Back to top button