बाघमारा कोलियरी प्रबंधन और कांटा बाबू के अवैध खेल का बड़ा उजागर ।
महाप्रबंधक महेंद्र सिंह दूत ने पकड़ा ओभर लोड दो ट्रक।
बाघमारा कोलियरी प्रबंधन और कांटा बाबू के अवैध खेल का बड़ा उजागर । महाप्रबंधक महेंद्र सिंह दूत ने पकड़ा ओभर लोड दो ट्रक।
धनबाद: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के बेस्ट मोदिडिह कोलियरी में कोलियरी प्रबंधन, सेल्स मैनेजर और कांटा बाबू के मिलीभगत से डिओ ट्रकों में पेपर से अधिक कोयला भर कर भेजने का खेल अरसे से चला आ रहा। इसका खुलासा तब हुआ जब गुप्त सूचना के आधार पर कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक़ महेंद्र सिंह दूत ने बेस्ट मोदिडिह टीसीसी चेक पोस्ट से गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक संख्या यूपी 65F T9813 और UP 52 T 8463 को टीसीसी चेक पोस्ट से पकड़ा। बताया जाता है कि कोलियरी के एजेंट मैनेजर चेक पोस्ट पर मौजूद थे। महाप्रबंधक एमएस दूत द्वारा चेक पोस्ट से युक्त दोनों ट्रकों को वापस कांटा घर ले जाने की बात सुनकर कोलियरी प्रबंधन के चेहरे पीले पड़ गए । सूत्रों की माने तो दोनों ट्रकों में लगभग 3 टन 700 किलो कोयला पेपर से अधिक लोड मिला। दुबारा वजन के समय कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी और सीआईएसएफ इंस्पेक्टर मौजूद थे । युक्त ट्रकों को कोलियरी के टीसीसी चेक पोस्ट पर लाकर खड़ी कर दी गई है । इस संबंध में कोलियरी प्रबंधक से सम्पर्क साधा गया तो पूरी बात बताने से टालमटोल करते रहे ।कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय चौधरी ने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा। महाप्रबंधक महेंद्र सिंह दूत से संपर्क साधने पर उन्होंने कहा पूरी बातें जांच पड़ताल के बाद सुबह बताई जाएगी। जबकि चेक पोस्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी को सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा गाड़ी वहां से नहीं निकलने देने की हिदायत देते देखे गए ।सूत्रों की माने तो यह खेल प्रबंधन और कांटा बाबू तथा सुरक्षाकर्मी के मिलीभगत से वर्षों से चला आ रहा है ।
जिससे कोयला कंपनी को करोङो का नुक़सान होता रहा है। ऐसे सेंसिटिव पदों पर एक ही जगह क्लर्क ही नहीं जेनरल मजदूर डिजनेटेड व्यक्तियों को कांटे घर का कमाल संभाले बरसों से देखा जा रहा है ।प्रश्न उठता है कि कंपनी के नियमानुसार सेंसेटिव स्थानों पर अरसे से इन कर्मचारियों को क्यों रखा गया है। इस खेल को रफा-दफा करने में सारे लोग भिड़े हुए हैं। अब देखना यह होगा कि युक्त पकड़े गए गाड़ी पर कोई कानूनी शिकंजा कसा जाता है या फिर यूं ही छोड़ इस अवैध खेल का फलने फूलने के लिए छोड़ दिया जाता है।