Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

बागेश्वर सरकार निश्चित पलामू आएंगे ..अरुण शंकर 

मुख्य सचिव झारखंड एफिडेविट फाइल करें.. उच्च न्यायालय

पलामू- बागेश्वर सरकार निश्चित पलामू आएंगे ..अरुण शंकर 

मुख्य सचिव झारखंड एफिडेविट फाइल करें.. उच्च न्यायालय

जिला प्रशासन बताएं पूर्व में इतने शर्त किसी कथा के लिए रखी गई थी क्या ?

पलामू: मेदनीनगर की प्रथम महापौर शह हनुमंत कथा समिति की संयोजक अरुणा शंकर एवं बागेश्वर धाम के प्रभारी नितेश सिंह ने आज माननीय उच्च न्यायालय की कार्रवाई के संबंध में बताया जस्टिस गौतम चौधरी ने पलामू में बागेश्वर बाबा के पलामू आने की अनुमति संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा उपायुक्त द्वारा कई ऐसे बिंदु कार्यक्रम को रद्द करने के लिए उठाए गए हैं जो उचित प्रतीत नहीं होता l माननीय जस्टिस गौतम चौधरी ने अगला अंतिम डेट 16 तारीख को निर्धारित करते हुए जिला प्रशासन से एफिडेविट फाइल करने के लिए कहा है पिछले 2 साल में इस तरह की कथा में जो अनुमति दिए गए हैं क्या उनमें हनुमंत कथा करने के लिए जो शर्तें रखे गए हैं वैसे शर्त पूर्व में कथा करने वालों को भी रखे गए थे ? साथी इस बार विशेष संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायाधीश ने चीफ सेक्रेटरी,

झारखंड को भी एफिडेविट फाइल करने का निर्देश दिया है कि आखिर कथा जो सबों का मौलिक अधिकार है सरकार द्वारा अनुमति क्यों नहीं दिया जा रहा l प्रथम महापौर एवं हनुमंत कथा के सचिव दीना जी, अतुल जी, मंटू जी ने कोर्ट का आभार प्रकट करते हुए कहा सबो को न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कथा होकर रहेगा l

Related Articles

Back to top button