Breaking Newsअपराधझारखण्ड

बहु-चर्तित सिमडेगा मॉब लिचिंग मामले में 13 वां नामजद आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगाः सिमडेगा बेसराजारा के बहु-चर्चित मॉब लिंचिंग मामले का 13 वां नामजद आरोपी मनसिद्ध बुढ़ को ओडिसा से कोलेबिरा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. बता दें कि नामजद 12 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. 04 जनवरी को कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा में हुआ था मॉब लिंचिंग की घटना. मामले में 13 नामजद और पांच सौ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को घटना के दो सप्ताह के भीतर गिरफ्तार किया. इनके निशानदेही पर अब पुलिस मॉब लिंचिंग के अन्य आरोपियों को तलाशेगी.

बता दें कि सिमडेगा मॉब लिंचिंग की घटना जिसने राज्य स्तर पर राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. घटना के बाद पुलिस पर कई भी सवाल उठे है, लेकिन पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए घटना के दो सप्ताह के अंदर एक-एक कर सभी फरार नामजद 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है. वारदात के 13 नामजद आरोपी पकड़े जा चुके है. इस मामले के सभी 13 आरोपी…
  1. महेश प्रधान
  2. भूपति प्रधान
  3. जोड़े प्रधान
  4. रेयाडान जोजो
  5. सूरत डांग
  6. सुरसेन मुंडू
  7. लुबान डांग
  8. सुबन बुढ़
  9. विश्राम बुढ़
  10. नेलसन बुढ़
  11. जिलान लुगुन
  12. उदय समद  और
  13. मनसिद्ध बुढ़ पर अब कोर्ट में ट्रायल चलेगा तब मॉब लिंचिंग मामले का कारण पटाक्षेप होता जाएगा.

Related Articles

Back to top button