बहुआयामी प्रतिभा के धनी भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई।
बहुआयामी प्रतिभा के धनी भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई।
बहुआयामी प्रतिभा के धनी भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई।
हजारीबाग: जी.एम.संध्याकालीन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मन्त्री,विधिवेत्ता,समाज सुधारक,उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ एवं अर्थशास्त्री,संविधान निर्माता,दलितों के मसीहा तथा बहुआयामी प्रतिभा के धनी भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य विनय कुमार ने कहा कि बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी स्वीकार्य होगी जब हम सभी भारतवासी उनके समतामूलक समाज की परिकल्पना को साकार करने के प्रति संकल्पित हों। उससे पहले महाविद्यालय सचिव श्री शम्भु कुमार ने बाबा साहेब को माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किये। और उन्होंने कहा की बाबा साहेब की आत्मा भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में सदैव हमसबों के बीच विद्यमान रहेगी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक रंजन कुमार महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश ठाकुर शिक्षक दयानंद कुमार यादव, बिनय कुमार मेहता,अजित प्रसाद, उर्मिला राणा,रितु कुमारी,संहिता कुमारी,दीपेंद्र कुमार, तथा कई विद्यार्थी उपस्थित थे जिन्होंने पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दिये। कार्यक्रम का समापन एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ किया गया।