बरही डीएसपी के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद धरना टला डीएसपी ने लिया 1 सप्ताह का समय
बरही डीएसपी के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद धरना टला डीएसपी ने लिया 1 सप्ताह का समय
चलकुशा :- मृतक परिवार ने चलकुशा थाना के समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल धरना को लेकर चलकुशा अंचलाधिकारी के नाम से आवेदन देने अंचलाधिकारी कार्यालय पहुंचे उसी क्रम में बरही डीएसपी ने दूरभाष के माध्यम से मृतक की पत्नी मालती देवी से बात किया और डीएसपी ने आश्वाशन दिया कि एक सप्ताह के अंदर दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पत्नी ने कही अगर एक सप्ताह के अंदर प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो पुनः चलकुशा थाना के समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगा
ज्ञात हो कि चलकुशा थाना क्षेत्र के दसरा परसाबाद के बीच रेलवे ट्रैक के बगल मे
16 दिसंबर 2021 को लाश मिली थी जिनकी शिनाख्त अर्जुनचंद्र यादव उम्र 42 वर्ष, पिता वासुदेव यादव, ग्राम दसारो, थाना मरकच्चो, जिला कोडरमा के रूप में हुई थी। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने जेसीबी मशीन एंव जमीन विवाद को लेकर कामेश्वर यादव, श्यामसुंदर यादव, गोविंद यादव, तीनों के पिता भीखन महतो, प्रदीप यादव, पिता गोविंद यादव सभी आरोपी ग्राम- दसारो, थाना- मरकच्चो, जिला- कोडरमा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों के द्वारा मेरे पति अर्जुनचंद्र यादव की हत्या कर रेलवे ट्रैक के बगल में फेक दिया गया था। जिसका चलकुशा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई करने का मांग की थी। जो अभी तक चलकुशा थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के द्वारा किसी की गिरफ्तारी और ना ही करवाई किया गया।
चलकुशा से मुन्ना यादव की रिपोर्ट।