Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़शिक्षा

बरही के आईलैक्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस ।

बरही के आईलैक्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस ।

बरही के आईलैक्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस ।

 

हजारीबाग/बरही:हिंदी दिवस अर्थात हिंद का दिवस या हम बोल सकते हैं हिंदुस्तान में आत्मा रूपी भाषा का जन्म दिवस। यह एक ऐसा दिवस है जिसे संपूर्ण भारतवासी बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं। हिंदी जनमानस की भाषा है। इस भाषा में बोली गई बात सरल सुगम मधुर तथा भावपूर्ण होती है।

इन समस्त बातों को ध्यान में रखकर 14 सितंबर 1949 को प्रबुद्ध सोसाइटी के राष्ट्र अध्यक्ष डॉ श्री प्रकाश बरनवाल तथा संविधान सभा में हिंदी केंद्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी ये कहा। क्योंकि देश के अधिक लोगों के द्वारा हिंदी बोली जाती है इसलिए यह निर्णय लिया गया कि हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया जाए l हिंदी के आस्तित्व उसकी गरिमा महत्व को बचाने तथा सवारने के लिए व्यौहार राजेंद्र सिंह ने अथक परिश्रम किए, उनके पचासवें जन्म दिवस 14सितंबर 1953 से पूरे भारत में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। बहुत खुशी की बात है की हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया है लेकिन यह बहुत दुख की बात है कि इसे राष्ट्रभाषा का दर्जा अभी तक नहीं मिल पाया है। सभी लोग 14सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष पर अनेक कार्यक्रम आयोजित करते हैं लेकिन 15सितंबर आते ही हिंदी के महत्व को भूल जाते हैं।

स्कूल के प्राचार्य शेलेस कुमार  ने हिंदी भाषा के बारे में बोलना महान कथाकार भारतेंदु हरिश्चंद्र जी के एक पंक्ति से शुरु किया –“निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति का मूल । बिन निज भाषा –ज्ञान के मिटत न हिय को सूल।।” अर्थात् बिन निज भाषा के उन्नति के हम अपने जीवन को सफल नही बना सकते हैं। इस कार्यक्रम में छोटे और बड़े सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी इस प्रकार है –श्रवण कुमार, खुशी कुमारी, खुशी पाण्डे , सूरज यादव, सचिन पासवान, अमीषा कुजूर, ऋषिका कुमारी, पियूष गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह, लावण्या पाण्डे, परी कुमारी, सृष्टि केसरी, शिवांशु कुमार, चाहत कुमारी , पूजा कुमारी, रुद्र आर्या, नव्या सिंह, मानवी सिन्हा, आदित्यराज गुप्ता आदि।

कार्यक्रम को सफल बनाने में –मनोज कुमार दीपक कुमार , अंजु कुमारी , भूषण चंद्रा, आयशा प्रवीण, रविंद्र कुमार, पप्पू कुमार, नरेश कुमार, अंजली कुमारी, निधि कुमारी, पूजा कुमारी, इरम अंसारी, इमरान अंसारी, प्रकाश कुमार, आकाश यादव, बेली कुमारी, शबनम कुमारी, संजीव कुमार, शाहरुख खान, स्वाति वर्मा, पूनम कुमारी, स्वाति राणा, प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, ऋतु कुमारी, निम्मी कुमारी, पम्मी कुमारी, सुनीता कुमारी आदि शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button