Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

बरसात में रखें विशेष सावधानी, बिजली के झटके से बचें…

बरसात में रखें विशेष सावधानी, बिजली के झटके से बचें...

बरसात में रखें विशेष सावधानी, बिजली के झटके से बचें…

हजारीबाग: मानसून शुरू होते ही स्नेक बाइट के साथ बिजली के झटके के मामले भी काफ़ी बढ़ जाते हैं। अपने दैनिक गतिविधि के दौरान जरूरतमंदों के सहयोग के क्रम यह अनुभव किया कि वर्तमान वर्ष बारिश का मौसम शुरू होने के बाद स्नेक बाइट और बिजली के झटके लगने के मामले में वृद्धि हुई है। ऐसे में स्नेक बाइट पर तो हम लगातर विभिन्न माध्यमों से जागरुकता अभियान चलाते रहें हैं लेकिन विद्युत यंत्र से सावधानी बरतने को लेकर भी मुझे लगा कि समाज को जागरूक करना चाहिए ।

ट्रांसफार्मर, पैनल बॉक्स, विद्युत लाइनें, विद्युत पोल, स्टे वायर आदि बरसात के दौरान ही ले होने के कारण इन में करंट आने की आशंका रहती है। विद्युत यंत्रों से छेड़छाड़ से बचें व कुछ विशेष सावधानियां बरतें ताकि विद्युत जनित हादसे नहीं हो, अन्यथा बिजली करेंट लगने से कई मौतें भी हो जाती हैं ।

अपनी जिंदगी दांव पर नहीं लगाएं, विद्युत यंत्रों से बरतें ये विशेष सावधानियां :-

1. बारिश के मौसम में बिजली की लाइनों से दूरी बनाएं रखें ।

2. जानवरों को खुला नहीं छोड़े, उन्हें खंभों से नहीं बांधे और खंभों व ट्रांसफार्मरों से दूर रखें ।

3. बरसात में खंभों पर लगे स्टे वायर को नहीं छुएं।

4. विद्युत जनित्र के आसपास नंगे पैर नहीं घूमें। अर्थिंग मिलने से करंट का तेज झटका लग सकता है ।

5. बिजली के खंभों को तारों के आस पास कपड़े नहीं सुखाएं ।

6. बिजली के खंभों पर विज्ञापन बोर्ड, टीवी केबल, पंपलेट आदि नहीं लगाएं ।

7. घर के सामने से गुजर रहे तारों पर प्लास्टिक पाइप नहीं चढ़ाएं, इनमें पानी भरने से करंट का खतरा बना रहता है

8. पार्क, स्कूल या घर के बाहर बच्चों को विद्युत संयंत्र के आसपास नहीं खेलने दें ।

9. ट्रांसफार्मरों के नीचे कचरा नहीं फेंके, कचरे के चलते पशुओं का यहां जमावड़ा लगा रहता है ।

10. छत पर या आसमान से गुजरती हुई बिजली की लाइनों से छेड़छाड़ नहीं करें व उचित दूरी बनाकर रखें ।

11. घर पर फ्रीज, कूलर या विद्युत स्वीच को ऑन/ ऑफ़ करते वक्त खाली पैर ना रहें और सावधानी बरतें ।

12.जब आसमान गरजे या बिजली चमकें तो विद्युत यंत्रों के करीब ना रहें ।

Related Articles

Back to top button