Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेशहेल्थ

बरकट्ठा स्वास्थ्यकर्मी अपनी भूमिका निभाने को तत्पर : डॉ रजनीकांत

 

बरकट्ठा संवददाता:ईश्वर यादव

हज़ारीबाग: बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनीकांत ने क्षेत्र में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मास्क,गलब्स,और सैनिटाइजर का वितरण करते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मी डोर टू डोर जाकर बाहर से आए लोगों को चिन्हित करें। साथ ही किसी में कोरोना का लक्षण सर्दी खांसी, बुखार मिले तो इसकी सूचना तत्काल चिकित्सा प्रभारी या अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दें। उन्होंने 189 सहिया दीदी लोगों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की सुरक्षा के साथ साथ अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। काम करते समय मास्क गलब्स का उपयोग करें साथ ही सैनिटाइजर से अपना हाथ को साफ करते रहें।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि बरकट्ठा क्षेत्र में 94 लोगों को कोरेंटाईन सेंटर में रखा गया है। तथा चार लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कुछ लोगों का कोरेंटाइन अवधि पुर्ण हो चुका है। वैसे लोगों को घर भेज दिया जा रहा है। साथ ही कहा कि क्षेत्र में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मी अपनी भूमिका निष्ठा पूर्वक निभा रहे हैं। और आने वाले समय में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तत्पर हैं।

Related Articles

Back to top button