बरकट्ठा : कार्ड धारियों ने डीलर पर अनाज कम देने का लगाया आरोप
संवाददाता : ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा: प्रखंड के शीलाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम लगनवां में जन वितरण प्रणाली दुकान के डीलर पर कार्ड धारियों को कम अनाज देने का मामला प्रकाश में आया है ।विकास महिला समिति में 3 से 4 किलो अनाज कम देने तथा मनमाने ढंग से अनाज वितरण करने को लेकर ग्राम लगनवां के कार्डधारीयों के शिकायत पर जांच टीम लगनवां पहुंचकर कार्डधारियों का शिकायत को सुने। जांच टीम में बीडीओ कीर्ति बाला लकड़ा व बीईईओ बरकट्ठा उपस्थित थे। जांचोप्रांत पाया गया कि विकास महिला समिति जन वितरण प्रणाली दुकान के संचालनकर्ताओं तथा सदस्यों द्वारा प्रत्येक कार्ड में 3 से 4 किलो अनाज कम दिया जा रहा है। जिसे समिति के अध्यक्ष एवं सचिव स्वंय स्वीकार किये, डीलर पर आरोप लगाते हुए कार्ड धारियों ने बताया की कार्डधारियों को चार पांच बार घुमाया जाता है तब राशन मिलता है, बताते चलें की इन्ही रवैये से पिछले लाकडाउन में दुकान सस्पेंड भी हो चुका है,तथा ग्रामीणों द्वारा समिति के सचिव ,अध्यक्ष को बदलने का मांग भी किया जा चुका है। ग्रामीणों में डीलर के प्रति काफी आक्रोश का माहौल दिखा, तथा जांच टीम के द्वारा अनाज सही वजन के साथ वितरण करने का सख्त निर्देश दिया गया।