बड़ा तालाब का पानी में दुर्गंध इंडियन हेल्प सोसाइटी ने चिंता व्यक्त किया
बड़ा तालाब का पानी बदबूदार नगर निगम की लापरवाही- इंडियन हेल्प सोसायटी
बड़ा तालाब का पानी में दुर्गंध इंडियन हेल्प सोसाइटी ने चिंता व्यक्त किया
बड़ा तालाब का पानी बदबूदार नगर निगम की लापरवाही- इंडियन हेल्प सोसायटी
झारखंड/राँची: इंडियन हेल्प सोसाइटी के संस्थापक और समाजसेवी शाहनवाज़ ने कहा राँची नगर क्षेत्र के प्राचीन बड़ा तालाब का पानी से बदबु आ रही है और पानी का रंग भी बदल गया है नगर निगम को इसकी कोई चिन्ता नहीं इस तालाब से थोड़ा बहुत कचरा निकाल कर नगर निगम ढोंग रच रही है अगर तालाब का कीचड़ निकालना है तो उसे बेहतर तरीके से निकालना होगा और साथ ही यह समझना होगा कि पानी से दुर्गंध क्यों आ रही और पानी का रंग क्यों बदल रहा है शहनवाज़ ने बताया रांची का बड़ा तालाब को सौंदर्य जगह माना जाता है उनके आसपास कॉलेज मस्जिद-मंदिर अस्पताल भी है जहां रोज श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है
और हर वर्ष यहां पर छठ पर्व में हजारों की भीड़ भी होती है इंडियन हेल्प सोसायटी ने नगर निगम से अपील की है कि बड़ा तालाब को स्वच्छ किया जाए और इसकी स्वच्छता का ख्याल रखा जाए अगर बड़ा तालाब दूषित एवं दुर्गंध होता है तो इसका सारा जवाब दें नगर निगम को होगा ।