बगोदर थाना की पुलिस वाहन पलटी,पुलिस अधिकारी समेत कैदी घायल,दो की स्थिति चिंताजनक
बगोदर थाना की पुलिस वाहन पलटी,पुलिस अधिकारी समेत कैदी घायल,दो की स्थिति चिंताजनक
बगोदर थाना की पुलिस वाहन पलटी,पुलिस अधिकारी समेत कैदी घायल,दो की स्थिति चिंताजनक
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: सरिया बागोडीह पथ स्थित सिंगदाहा गौशाला मैदान के समीप बगोदर थाना की पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जिसमें कैदी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.जिसमें दो की स्थिति चिंताजनक है.जिसे बेहतर इलाज हेतु धनबाद भेजने की तैयारी की जा रही थी.घायलों में बगोदर थाना के एएसआई रोहित कुमार दांगी,जैप के जवान प्रशांत कुमार,चौकीदार विजय महतो तथा कैदी मोहम्मद अब्दुल बारिक अंसारी के नाम शामिल हैं.वहीं गाड़ी के चालक अजीत महतो मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं.घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बगोदर थाना के कांड संख्या 56/23 एसटी-एससी एक्ट के आरोपी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायिक दंडाधिकारी गिरिडीह प्रस्तुत करने के लिए ले जाया जा रहा था.इसी बीच प्राप्त सूचना के अनुसार सिंगदाहा गौशाला मैदान के समीप बगोदर पुलिस का कैदी ले जाया जा रहा जिप्सी वाहन जेएच 01ए वाई 4415 का एक्सल टूट जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराकर पलट गई ।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह संयोग ही माने कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उससे महज कुछ दूरी पर ही पेड़ के समीप दो वृद्ध महिला भी बैठी हुई थी.गाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई.घटना की सूचना पाकर सरिया मध्य जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे.सभी घायलों को देवकी अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचाया. वहीं इसकी सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी गई.सूचना पाकर एसडीपीओ नौशाद आलम अंचल पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह,बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार,सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य सहित कई पुलिस के जवान अस्पताल पहुंचे.स्थिति का जायजा लिया.घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई ।