बंद पड़े वृंदाव के समीप अवैध खनन जारी| जिला प्रशासन करके रखें बड़े हादसे की तैयारी
बंद पड़े वृंदाव के समीप अवैध खनन जारी| जिला प्रशासन करके रखें बड़े हादसे की तैयारी
बंद पड़े वृंदाव के समीप अवैध खनन जारी, जिला प्रशासन करके रखें बड़े हादसे की तैयारी
धनबाद: मलय गोप निरसा
धनबाद: बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी बसंती माता परियोजना अंतर्गत बंद पड़े वृंदावन इन क्लाइंट के समीप घने जंगलों में आधे दर्जन से भी अधिक मुहानौ पर चल रहा है धड़ल्ले से अवैध खनन| यह क्षेत्र पंचेत ओपी एवं कालुबाथन ओपी के सीमावर्ती क्षेत्र है| इस जंगल में दिन के उजाले ही डंके की चोट पर खनन किया जा रहा है| यहां से प्रत्येक दिन लगभग 1,000 से अधिक बौरा कोयला निकासी कर आसपास के घाटो एवं भट्ठो में खपाया जा रहा है।
वही और भी कई मुहानो में साफ-सफाई जारी है| जब हमारे पंचेत रिपोर्टर मलय गोप स्टिंग ऑपरेशन के लिए इस घने जंगल में पहुंचे तब भी अवैध खनन जारी था| मुहानौ पर पानी का गैलन, गमछा, कपड़ा, चप्पल आदि रखा हुआ था| मुहानौ के अंदर बोरियों में भरा हुआ कोयला साथ ही अवैध खनन करने वालों की आवाज साफ सुनी जा सकता था|
देख कर ऐसा लग रहा था इन लोगों को बड़ी संरक्षण के साथ-साथ विभागीय द्वारा ग्रीन सिग्नल मिल चुका है| अब देखना है बीसीसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन हादसे की इंतजार करता है या फिर संज्ञान में लेकर कार्रवाई|