Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबर
फ्लिपकार्ड के नाम पर ठगने वाले 13 साईबर अपराधी गिरफ्तार,
21 मोबाईल और 32 सीम बरामद
देवघर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवघर साईबर डीएसपी सुमित प्रसाद एवं मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामूदा के नेतृत्व में एक ठीम का गठन किया गया था इस ठीम के द्वारा जिले के मोहनपूर एवं करौं थाना क्षेत्र से कुल 13 साईबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधियों में अनिल यादव, अजय कुमार यादव, संजय यादव, छोटू कुमार राय, महेन्द्र कुमार मंडल, अलिमुद्दीन अंसारी, तसलीम अंसारी,काबुल मियाँ, अफजल अंसारी, कलाम अंसारी, आलम अंसारी, सलीम अंसारी और मो0 जावेद अंसारी नाम शामिल है ।पुलिस ने इनके पास से 21 मोबाईल और 32 सीम कार्ड बरामद किया है।