फिल्म पुनर्जागरण पर समीक्षा का किया गया आयोजन
युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगा फिल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण : डॉ बिमल
हजारीबाग : 20 अगस्त : युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगा फिल्म जगतगुरु श्री राम कृष्ण। आज भौतिकवादी युग में मानवीय पतन को रोकने तथा युवाओं में प्रेरणा मिले, इसके लिए फिल्म जगतगुरु श्रीरामकृष्ण प्रेरणा स्रोत होगा। उक्त बातें स्थानीय जबरा रोड स्थित विवेकानंद प्राइवेट आईटीआई परिसर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में फिल्म के निर्देशक डॉ बिमल कुमार मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि जिस वास्तविकता को सामने आना चाहिए युवा वर्ग उससे अनभिज्ञ हैं, इसकी वास्तविकता को परिदृश्य करने के लिए फिल्म का स्क्रिप्ट तैयार कर लिया गया है। फिल्म निर्माण के लिए एक फिल्म टीम रामकृष्ण मठ जाएंगे। वचनामृत इसकी आधारभूत पुस्तक है। फिल्म के माध्यम से युवा वर्ग को नई संदेश देना है। फिल्म से राष्ट्रीयता जगाना है। वीईसी बैनर तले इस फिल्म में सभी कलाकार स्थानीय हजारीबाग के होंगे। फिल्म के पार्श्व , मूल कहानी लेखक एवं निर्माता गजानंद पाठकने कहा कि फिल्म सागर के समान है, जिस प्रकार नदियों के सागर में मिलने से नदी, नदी नहीं सागर कहलाता है ,ठीक उसी प्रकार हमारा ध्येय वसुधैव कुटुंबकम की भांति साधना को जागृत कराना है, जहां सभी संप्रदाय साधना में समाहित हो जाते हैं। फिल्म के सह निर्देशक उमाशंकर झा ने कहा कि फिल्म पुनर्जागरण स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर बनी है। उन्होंने कहा कि झारखंड में हजारीबाग जिला में संसाधन एवं बजट की कमी के बावजूद फिल्म की टीम ने अपनी जिम्मेवारी को निभाया। फिल्म जगद्गुरु श्रीरामकृष्ण युवाओं के लिए ऊर्जा स्रोत का कार्य करेगा। फिल्म पुनर्जागरण के पटकथा, लेखक, छायांकन एवं निर्देशक अनिरुद्ध उपाध्याय ने रिलीज फिल्म पुनर्जागरण की चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं के लिए प्रेरणादायक यह बीज अब बरगद समान हो जाएगा ।श्री उपाध्याय ने बताया कि पुनर्जागरण फिल्म के एडिटर नवीन उपाध्याय बीएफएक्स पिंटू कुमार मेकअप उमेश कुमार तथा सहयोगी निर्देशक कुमार अनुराग की सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर फिल्म म्यूजिक अभिजीत कुमार सोनू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।