फिट मूवमेंट ऑफ इंडिया के तहत गिरिडीह रोटरी कपल और नवजीवन नर्सिंग होम ने किया साइकिल रैली का आयोजन
फिट मूवमेंट ऑफ इंडिया के तहत गिरिडीह रोटरी कपल और नवजीवन नर्सिंग होम ने किया साइकिल रैली का आयोजन
फिट मूवमेंट ऑफ इंडिया के तहत गिरिडीह रोटरी कपल और नवजीवन नर्सिंग होम ने किया साइकिल रैली का आयोजन
गिरिडीह , मनोज कुमार।
गिरिडीह: फिट मूवमेंट ऑफ इंडिया कार्यक्रम के तहत रविवार को साइक्लोथान साइकिल रैली का आयोजन किया गया। गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, महिला संस्था प्रेरणा शाखा और नवजीवन नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अहले सुबह शहर में साइकिल रैली का आयोजन हुआ। इस दौरान साइकिल रैली में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के साथ किरण पब्लिक स्कूल और कार्मेल स्कूल के छात्रों की टोली भी शामिल हुई। शहर के मोदी धर्मशाला से निकले साइकिल रैली में रोटरी कपल ऑफ गिरिडीह क्लब के सतविंदर सिंह सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा, तरणजीत सिंह सलूजा, हरेंद्र सिंह सलूजा उर्फ गिन्नी, वैभव शाहाबादी, नम्रता शाहाबादी, कविता राजगढ़िया, प्रेरणा की रिया शर्मा, रोटरी क्लब के राजेश जालान, नवजीवन नर्सिंग होम की स्वाति बगेड़िया, अभिषेक बगेड़िया, नवजीवन नर्सिंग होम के प्रंबधक उज्ज्वल सिद्धार्थ सिन्हा समेत छात्रों के अभिभाव भी साइकिल के साथ साइकिल रैली में शामिल हुए।
स्वस्थ जीवन, पर्यावरण संरक्षण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के नारे के साथ निकले फिट मूवमेंट ऑफ इंडिया साइक्लोथान साइकिल रैली को जिला समाज कल्याण अधिकारी अलका हेंब्रम और प्रेरणा की कविता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान तीनो स्कूलों के छात्रों ने पूरे जोश के साथ अहले सुबह साइकिल रैली निकाल कर लोगो से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक होने की अपील किया। तो लोगो से स्वस्थ जीवन के लिए हर रोज सुबह में साइकिल चलाने और वक्त वक्त पर रक्तदान करनें की अपील भी किया।
कमोबेश, इन तीन मुद्दों के स्लोगन की तख्ती को हर स्कूली छात्र अपने साइकिल में टांगे हुए थे। और लोगो से अपील किया की हर रोज साइकिल चलाएं। मोदी धर्मशाला से निकल कर साइकिल रैली इस दौरान शहर के कई हिस्सों से गुजरते हुए वापस मोदी धर्मशाला पहुंच कर समाप्त हुआ।