फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सिविल सर्जन ने किया प्रेस वार्ता कहा 19 सितंबर से 30 सितंबर तक दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सिविल सर्जन ने किया प्रेस वार्ता कहा 19 सितंबर से 30 सितंबर तक दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सिविल सर्जन ने किया प्रेस वार्ता कहा 19 सितंबर से 30 सितंबर तक दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक
गिरिडीह:मनोज कुमार।
गिरिडीह: भारत सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिले में फाइलेरिया प्रभावित प्रखंड राजधनवार, तीसरी, डुमरी एवं बेंगाबाद में 19 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य उप केंद्र पर डीईसी की दवा और एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। इसके लिए कुल 814 बूथ चिन्हित किए गए हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन शिवप्रसाद मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि फाइलेरिया प्रभावित प्रखंडों में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें कुल 7 लाख 66 हजार 9 सौ 80 व्यक्तियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें कुछ 1753 दवा प्रशासक दवा सेवन करवाने हेतु कार्य करेंगे। इसके देखरेख के लिए प्रखंड स्तर पर 194 एवं जिला स्तर पर 8 पर्यवक्षको की नियुक्ति की गई है। उन्होंने फाइलेरिया प्रभावित प्रखंडों के सभी नागरिकों को इस दवा के सेवन करने कि अपील की उन्होंने कहा कि 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को यह दवा का सेवन नहीं करना है।