प्रसिद्ध शिव मंदिरों में शुमार उदनाबाद स्थित दुखहरण नाथ मंदिर में रविवार को भी भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला।
प्रसिद्ध शिव मंदिरों में शुमार उदनाबाद स्थित दुखहरण नाथ मंदिर में रविवार को भी भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला।
प्रसिद्ध शिव मंदिरों में शुमार उदनाबाद स्थित दुखहरण नाथ मंदिर में रविवार को भी भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में शुमार उदनाबाद स्थित दुखहरण नाथ मंदिर में रविवार को भी भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पण करने के लिए पहुंचने लगे थे। देखते ही देखते लोगों की लंबी कतारें लगने लगी। महाशिवरात्रि के अगले दिन हर साल की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालु पूजन के लिए पहुंचे। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना की।
श्रद्धालु लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इधर बच्चे मेला में लगाए गए तरह-तरह के खेलने वाले स्टॉल का लुफ्त उठा रहे थे।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से महिला एवं पुरुष जवानों की तैनाती की गई थी। इस दौरान जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुस्तैद दिखी।