प्रसिद्ध पहाड़ी शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरु………….
प्रसिद्ध पहाड़ी शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरु.............
लातेहार: बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध प्राचीन पहाड़ी शिव मंदिर पर आगामी माहशिवरात्रि को लेकर मंदिर प्रबंधन कमेटी एवं स्थानीय युवकों के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। वही आज महाशिवरात्रि के पूर्व मंदिर में हनुमंत पूजा का भी आयोजन किया जाएगा, इसको लेकर भी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। वही महाशिवरात्रि को लेकर भी मंदिर के परिसर की साफ-सफाई,रंग-रोहन, एवं विद्युत सज्जा का प्रबंध किया जा रहा है।
वही बताते चलें कि बरवाडीह प्रखंड का प्रसिद्ध प्राचीन पहाड़ी शिव मंदिर आस्था के साथ साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी एक विशिष्ट स्थान रखता है। शिवरात्रि के दिन पहाड़ी शिव मंदिर में प्रखंडवासियों के साथ साथ दूसरे जिले के लोग भी पूजा-अर्चना करने आते हैं। वही मंदिर परिसर में एक दिवसीय मेला का भी आयोजन किया जाता है। लेकिन कोरोना काल मे पाबंदियो के कारण पिछले 2 साल इस मेले का आयोजन नहीं किया जा सका है। वही इस साल सरकार द्वारा पाबंदियां हटा ली गई है,तो उम्मीद की सकती है कि इस बार मेले का आयोजन होगा।