Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

प्रमंडल में दूरसंचार का होगा सुधार… महाप्रबंधक

झारखंड चैंबर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद ने मिलकर राखी बात l 

पलामू – प्रमंडल में दूरसंचार का होगा सुधार… महाप्रबंधक

झारखंड चैंबर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद ने मिलकर राखी बात l

Palamu: पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक डेलिकेट झारखंड चैंबर के रीजनल उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद के नेतृत्व में पलामू चेंबर के उपाध्यक्ष श्री कृष्ण अग्रवाल रिंकू दुबे , अनवर हुसैन राकेश सोनी एवं सदस्यों ने महाप्रबंधक से मिलकर शहर में दुरसंचार व्यवस्था की लचर व्यवस्था पर चर्चा की। बैठक के दौरान दुरसंचार समस्याओं को सुना गया। सदस्यों ने अपनी ओर से सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव दिया l समस्या सुनने के बाद मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय कुमार ने कहा कि अगले वर्ष 2024 की शुरुआत में BSNL की 4G सेवा एक नये रुप में मिलेगी और सुधार की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा जाएगा। आगामी July 2024 tak तक पुरे झारखंड प्रमंडल में 5G Services को चालु कर दिया जायेगा इसके लिए भारत सरकार द्वारा मनोनित ईसीजीयस (Indigious) तकनिक पर आधारित (आत्म निर्भर भारत के तहत ) है।

और BSNL Daltonganj की services को दुरुस्त करने के लिये आप्टीकल फाईवर के नेटवर्क को और विस्तार किया जा रहा है। बैठक में श्री उमेश प्रसाद साह (महाप्रबंधक रांची व्यापार क्षेत्र) ने BSNL, Apps और chat GPT no-18004444 for assistance of  FTTH services सभी को अवगत कराया जिससे नई Services को चालू करने और शिकायत दर्ज करने की भी सुविधा उपलब्ध है। मौके पर उपस्थित, श्री संजय कुमार (मुख्य महा प्रबंधक) झारखंड , श्री उमेश प्रसाद साव ( महा प्रबंधक राँची)GMETR , श्री मनोज भोक्ता , श्री अखिलेश कुमार झा मुख्य अभियंता ( CIVIL), उपमहाप्रबंधक डाल्टनगंज श्री राम कृपाल सिंह , सहायक प्रबंधक डाल्टनगंज श्री कमलेश कुमार और श्री सुनील कुमार मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button