प्रभात स्टेडियम में ईसीएल मुगमा एरिया जोनल स्पोर्ट्स 2022 – 23 का आयोजन
प्रभात स्टेडियम में ईसीएल मुगमा एरिया जोनल स्पोर्ट्स 2022 - 23 का आयोजन
प्रभात स्टेडियम में ईसीएल मुगमा एरिया जोनल स्पोर्ट्स 2022 – 23 का आयोजन
धनबाद: मलय गोप
ईसीएल मुगमा क्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों के खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन
धनबाद/मुगमा: ईसीएल मुगमा एरिया जोनल स्पोर्ट्स 2022 – 23 के एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मुगमा बाइपास स्थित प्रभात स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में ईसीएल के कुमारधुबी, कापासारा, सीबीएच ग्रुप, लखीमाता व मुगमा एरिया के पुरूष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। वही प्रतियोगिता में 100 , 200,400,800,1500, 3000 , 5000,10000, 4 * 100 रिले रेस,4*400 रिले रेस, 50 मीटर पीचर रेस, हाई जंप , हर्डल, साइकिल रेस, ब्राड जंप,ट्रिपल जंप,शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, पोलभाल्ट, अर्चरी आदि स्पर्धा को शामिल किया गया था।प्रतियोगिता का शुभारंभ ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक विभाष चंद्र सिंह ने झंडोतोलन कर किया। इस दौरान ईसीएल के पूर्व खिलाड़ी आलोक दे चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों व जेसीसी सदस्यों को शपथ दिलाई।
मिडिया से बातचीत के दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि जोनल स्पोर्ट्स में सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर ईसीएल का नाम रौशन करें। आज के विजेताओं को झांझरा में 20 व 21 अक्टूबर को होनेवाले दो दिवसीय स्पोर्ट्स में शामिल होने का मौका मिलेगा। कहा कि ईसीएल सिर्फ कोयला उत्पादन नहीं करता बल्कि विभिन्न खेलों के बेहतर खिलाड़ी भी तराशकर देता है। मौके पर महाप्रबंधक विभाष चंद्र सिंह, अगम राम,सुधांशु शेखर झा, विनोद सिंह, लखी सोरेन, उमेश गोस्वामी, शशि भूषण तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, आनंदी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।