Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी घटक कोलघट्टी में 288 फ्लैटों में पानी के लिए मचा हाहाकार

प्रधानमंत्री आवास योजना कोलघट्टी के सदस्यो ने किया बैठक

प्रधानमंत्री आवास योजना कोलघट्टी के सदस्यो ने किया बैठक

प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी घटक कोलघट्टी में 288 फ्लैटों में पानी के लिए मचा हाहाकार

सभी लोग बैठक कर एक स्वर में कहा कि जल्द से जल्द हो पानी का समाधान , नहीं तो करेंगे जल्द बड़ा आंदोलन

सभी जगह लगा चुके हैं पानी के समस्या को लेकर फरियाद , कहीं नहीं कोई सुनता – अध्यक्ष

हज़ारीबाग़ : प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी घटक, कोलघट्टी , हज़ारीबाग़ के सदस्यो ने अध्यक्ष अजय साव की अध्यक्षता में रविवार को अहम बैठक बुलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से पानी को लेकर मचा हाहाकर व आम जनमानस को हो रहे दिक्कत को लेकर कैसे समस्या का समाधान हो, इस पर महत्वपूर्ण बैठक किया गया। इस बैठक में सिर्फ और सिर्फ एक ही बात सामने आया कि पानी कैसे भरपूर मिले , औऱ इस पानी का समस्या से निपटारा कैसे हो सके । अध्यक्ष ने बताया कि पानी को लेकर 288 फ्लैट के सदस्य आपस में ही परेशानी के वजह से आपस मे झगड़ा होते ही रहता है। वर्तमान समय में नगर निगम में यह फ्लैट होने के बावजूद कोई मुलभूत सुविधा नहीं मिल पा रहा है। पानी के समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ते चला जा रहा है, जिसमे महिलाएं , बुजुर्ग , बच्चे , पुरुष सभी पानी की समस्या से काफी चिंतित है । आसपास या दूर दराज से भी लोग पानी बाल्टी में भरकर लाते हैं और अपना गुज़र – बसर कर रहे हैं। यह बैठक कर फ़्लैट में रह रहे लोगों ने आंदोलन करने की बात कही। सभी लोगों ने कहा कि अगर पानी का व्यवस्था नहीं होगा, तो हमलोग सभी एक साथ पूरा फ्लैट छोड़ देंगे और नगर निगम हम लोगों को अपना पैसा वापस कर दे। वही अध्यक्ष अजय साव ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर हमलोग टीम बनाकर सभी के पास अपना आवेदन पत्र लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं। जिसमें हज़ारीबाग़ उपायुक्त , उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, वार्ड पार्षद, पीडब्ल्यूडी व अन्य कई जगहों पर अपना फरियाद रखे चुके हैं , परंतु अब-तक इस गम्भीर मामले को कोई देखने – सुनने वाला नहीं है।

इसलिए रविवार को बैठक कर सभी उपस्थित लोगों ने कहा कि पानी का समस्या जल्द दूर नहीं हुआ तो बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे और वही नगर निगम के पास सभी एक साथ बैठकर धरना प्रदर्शन देने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के पदाधिकारियों ने भी इस निर्णय का स्वागत औऱ सहमति दे दिया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव , महासचिव , कोषाध्यक्ष , के अलावा सभी फ्लैट के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button