बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठाः बरकट्ठा उत्तरी पंचायत मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने 89 परिवारों के बीच चावल वितरण किया। सभी परिवारों को 10 किलो चावल दिया गया। मौके पर मुखिया बसंत साव ने बताया कि पंचायत में जिन परिवारों का राशनकार्ड नहीं था और जो लोग आनलाइन अप्लाई किये थे उसे यह चावल दिया गया।
बसंत साव ने उपायुक्त हजारीबाग, बरही एसडीओ राजेश्वर नाथ आलोक एवं बरकट्ठा बिडिओ कृति बाला लकड़ा का धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके सहयोग से बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के लोगों के बीच राशन वितरण किया जा रहा है। अधिकारियों के सहयोग से इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से लडने में मदद हो रहा है।वही मुखिया भी इस महामारी के कडे धुप में आम जनो के बीच रहकर युद्ध स्तर पर काम कर रहे है मुखिया ने कहा कि सभी को इस लाॅक डाउन का पालन करें और अपने अपने घरों में रहें। मौके पर अशोक गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, अनवर, मिथलेश भारती उपस्थित थे।