Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

पूर्व विधायक के प्रयास से लोगों को मिला अंधेरे से निजात….

पूर्व विधायक ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन ----

पूर्व विधायक के प्रयास से लोगों को मिला अंधेरे से निजात….

पूर्व विधायक ने ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन —-

संवाददाता :ईश्वर यादव 

हजारीबाग/बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के बेड़ोकला पंचायत अंतर्गत बैठा टोला में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव की पहल पर छठ पूजा को लेकर ग्रामीणों के लिए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। उद्घाटन पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया।

ज्ञात हो कि संपूर्ण भारत जब प्रकाश का पर्व दीपावली मना रहा था उस वक्त बेड़ोकला के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे।सूचना मिलते ही पूर्व विधायक श्री यादव ने विद्युत महाप्रबंधक से वार्ता कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया मौके पर पूर्व विधायक ने विधानसभा क्षेत्र वासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी है।उन्होंने कहा कि लोगों को चौबीस घंटे हाइवोल्टेज बिजली मिले इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने बेडोकला में पॉवर सब स्टेशन की मंजूरी सरकार से करवाया था।लेकिन इसका कार्य कहां चला गया है पता नहीं।कहा कि मैं बेड़ोकला में पॉवर सब स्टेशन का निर्माण करवाकर ही दम लूंगा इसके लिए जितनी बार भी आंदोलन करना पड़े करूंगा।

मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र पांडेय,वार्ड सदय नारायण बैठा, सुरेन्द्र राम,प्रभु यादव, विकास रजक दीपक रजक, नेहाल रजक, बाबुलाल बैठा, कुलदीप रजक, रामचंद्र बैठा, दिनेश बैठा, मूकेश साव, महादेव साव, पंकज रजक, संतोष रजक, सहदेव रजक समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button