Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

पूर्व मुखिया द्वारा निगम के सफाई कर्मियों के साथ किए गए अभद्र भाषा का प्रयोग और मारपीट का मामला सामने ।

पूर्व मुखिया द्वारा निगम के सफाई कर्मियों के साथ किए गए अभद्र भाषा का प्रयोग और मारपीट का मामला सामने ।

 

पूर्व मुखिया द्वारा निगम के सफाई कर्मियों के साथ किए गए अभद्र भाषा का प्रयोग और मारपीट का मामला सामने ।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: पूर्व मुखिया द्वारा निगम के सफाई कर्मियों के साथ किए गए अभद्र भाषा का प्रयोग और मारपीट का मामला मंगलवार को आपस में बैठकर सुलझा लिया गया। पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव महासंघ के नेता अशोक सिंह के साथ बैठक इस मामले को खत्म कर दिया गया। झरियागादी पंचायत के पूर्व मुखिया साठू ठाकुर ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए पश्चाताप व्यक्त करते हुए माफ़ी मांगी। जिसके बाद आपसी समझोता करा दिया गया। समझौता के बीच पहले पक्ष के सुरेश वर्मा और अमित तुरी व दूसरे पक्ष के पूर्व मुखिया साठू ठाकुर संतुष्ट हुए। इस बाबत अशोक कुमार सिंह और दिनेश यादव ने कहा की पूर्व मुखिया और सफाई कर्मियों के साथ अभद्र भाषा को लेकर हुए विवाद मामला को आज बैठ कर सलटा लिया गया। वही सफाई कर्मियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना करने का निर्णय को भी खत्म कर दिया गया। वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगे की कार्रवाई स्थगित कर दी जाएगी। बता दें की पूर्व मुखिया द्वारा सफाई कर्मियों के साथ छठ पूजा के समय अभद्र भाषा और मारपीट किया गया था।

इसको लेकर फेडरेशन के बैनर तले सफाई कर्मियों ने आक्रोशित रैली निकाली थी और अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया इसके बाद नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और महासंघ के नेता के साथ वार्ता हुई थी की इस मुद्दे को बैठकर सुलझा लिया जाएगा उसके बाद आज बैठकर मामला को खत्म कर दिया गया। मौके पर अंजित चंद्रा लखन हरिजन एवं अन्य फेडरेशन के लोग और कर्मी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button