Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइलशिक्षा

पुस्तक यात्रा का कारवां पहुंचा इचाक, किया गया भव्य स्वागत

पुस्तक यात्रा का कारवां पहुंचा इचाक, किया गया भव्य स्वागत

पुस्तक यात्रा का कारवां पहुंचा इचाक, किया गया भव्य स्वागत

हजारीबाग:ब्यूरो रिपोर्ट 

हजारीबाग: आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से रविंद्रनाथ टैगोर विश्वकला एवं संस्कृति केंद्र तथा वनमाली सृजन पीठ की पहल पर आयोजित विश्वरंग पुस्तक यात्रा की हर ओर सराहना हो रही है। लोग ऐसी यात्रा से समाज में सकारात्मक बदलाव आने की बात कह रहें हैं। विभिन्न जिलों से होता हुआ पुस्तक यात्रा का कारवां गुरूवार को इचाक के आदर्श इंटर कॉलेज, आदर्श उच्च विद्यालय व जीएम इंटर कॉलेज पहुंची, जहां विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पुस्तक यात्रा का स्वागत किया। मौके पर लगाए गए पुस्तक व पोस्टर प्रदर्शनी से क्रांतिकारियों, साहित्यकारों, लेखकों, कवियों व वैज्ञानिकों के साथ साथ पुस्तक के महत्व से विद्यार्थी अवगत हुए। विद्यार्थियों को किताबों के प्रति आकर्षण बढ़ाने को लेकर क्वीज, निबंध, चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और विजेता प्रतिभागियों को मौके पर पुरस्कृत किया गया। पुस्तक यात्रा की सराहना करते हुए आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनीष कुमार ने कहा कि आधुनिकता के इस दौड़ किताबों से विद्यार्थियों की बढ़ती दूरियों के बीच आईसेक्ट विश्वविद्यालय की पुस्तक यात्रा जैसी पहल काबिल-ए-तारीफ है और इस पहल से ना केवल विद्यार्थियों में बल्कि व्यापक पैमाने पर समाज में सार्थक बदलाव का साक्षी बनेगा। आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीवन कुमार ने भी इस यात्रा को अहम बताया और कहा कि ऐसी यात्रा देश भर में किए जाने की जरूरत है।

 

वहीं आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद बताया कि चारों ओर जहां भी पुस्तक यात्रा जा रही है, इसे लोग काफी अहम बता रहे हैं और इसकी महत्ता के मद्देनजर यात्रा समर्थन भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह यात्रा सफर पूरा करता हुआ 30 सितंबर को वापस आईसेक्ट विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचेगी, जिसके बाद 30 सितंबर को ही स्थानीय नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित कर पुस्तक यात्रा का समापन किया जाएगा। बताते चलें कि समापन समारोह में देश के कई नामचीन साहित्यिकार भी शिरकत करेंगे। गुरूवार को आयोजित पुस्तक यात्रा कार्यक्रम के दौरान पुस्तक यात्रा समन्वयक विक्रांत भट्ट, संयोजक विजय कुमार के हाथों आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनीष कुमार, आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीवन कुमार व जीएम इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार को पुस्तकें भेंट की गई और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मनीष कुमार, जीवन कुमार, भुगेश कुमार, मुन्ना पांडे, मनोज कुमार, ओमकार मेहता, वासुदेव पांडे, राजस्व प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, कुमारी अंजली, सुलेखा कुमारी, बैजनाथ प्रसाद मेहता, संगीता कुमारी, सुरेंद्र शर्मा, खुर्शीद आलम, सत्येंद्र राणा, शेखर कुमार, सतेंद्र प्रसाद, छोटन साव, कैलाश कुमार, ममता मेहता, अनिता कुमारी मेहता, चिंतन कुमारी, अनामिका मेहता सहित अन्य मौजूद थे।

नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में डॉली कुमारी, अनुज कुमार, मो आसिफ रजा, प्रणीत, सुजीत, विमल कुमार निराला, संतोष, राज आर्यण, स्वाति गिरी, प्रियंका, रानी भारती, अनुराधा वर्मा, स्मिता सिंह, भारती, पूजा राणा, धीरज, अभिषेक, सूजल कुमार, निशांत रंजन, ऋषभ राज समेत अन्य के नाम शामिल हैं। वहीं पुस्तक यात्रा को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक विक्रांत भट्ट, संयोजक विजय कुमार, माधवी मेहता, शीत गंगा, रोहित कुमार, संजय कुमार दांगी, प्रीति व्यास, विन्नी प्रिस्का टोप्नो, मो शमीम अहमद, अमित कुमार, डॉ राजकुमार, राजेश कुमार, युगल कुमार, सन्नी पांडेय, सूरज कुमार, कैलाश प्रसाद, गुलाब कुमार, अमित समेत अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Articles

Back to top button