Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़

पुलिस ने मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त, चालक को भेजा गया जेल —-

पुलिस ने मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त, चालक को भेजा गया जेल ----

पुलिस ने मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त, चालक को भेजा गया जेल —-

 

संवाददाता :ईश्वर यादव 

हजारीबाग/बरकट्ठा:- पुलिस ने बीते रात मवेशी लदा पिकअप गाड़ी समेत चालक को गिरफ्तार किया है। इस बाबत थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि अवैध मवेशी लोड़ कर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई हेतु रात्रि गस्ती पदाधिकारी टीनू कुमार के द्वारा बरकट्ठा थाना गेट के सामने जीटी रोड पर बरही के तरफ से आने वाली गाड़ियों का चैकिंग प्रारंभ किया। चैकिंग के दौरान अहले सुबह एक पिकअप संख्या डब्लू बी 39सी1928 को बरही के तरफ से आते देखा गया।

पुलिस को देखकर गाड़ी चालक भागने का प्रयास करने लगा परंतु पुलिस ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाए गए वाहन में कुल 9 मवेशी को क्रूरता पूर्वक एंव क्षमता से अधिक लोडकर ले जाते हुए पाया गया। पुलिस द्वारा पकड़ाए चालक मो0 तस्लीम खान, पिता समीर खान,ग्राम नियामतपुर, थाना कुल्टी,आसनसोल निवासी ने बताया कि उक्त मवेशी को शेरघाटी (गया) से लोड कर आसनसोल ले जाया जा रहा था। इस सबंध में बरकट्ठा थाना कांड संख्या 180/22 के तहत झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम अंकित करते हुए पकड़ाए चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button