पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक को पकड़ा, चालक समेत दो गिरफ्तार —
पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक को पकड़ा, चालक समेत दो गिरफ्तार --
पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक को पकड़ा, चालक समेत दो गिरफ्तार —
संवाददाता : ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा: – बरकट्ठा पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक को पकड़ा। इस बाबत थाना प्रभारी बिक्रम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ट्रक नं० बीआर01जीसी 3403 पर अवैध रूप से कोयला लोड कर जी०टी० रोड होते हुए धनबाद से बिहार ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारीयों को अवगत करा कर उनके आदेशानुसार उक्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कारवाई हेतू बरकट्ठा थाना गेट के सामने गोरहर के तरफ से आने वाली वाहनों का जांच शुरू किया। ट्रक नं. बीआर01जीसी-3403 को चेकिंग के दौरान थाना गेट के सामने बैरियर लगा कर रोका गया। पुलिस ने चालक और उपचालक को मौके पर पकड़कर पुछताछ करने लगी। पुछने पर चालक नवीन कुमार पिता सुरज प्रसाद ग्राम नयकाटोला जिला मोतिहारी बिहार निवासी और उपचालक अजीत कुमार पिता नवल किशोर राय ग्राम मधु छपरा मोतिहारी बिहार निवासी ने बताया कि ट्रक में कच्चा कोयला
लोड कर संतोष शर्मा, रोहित शर्मा और विकास चौधरी सभी ग्राम गोविंदपुर जिला धनबाद निवासी ट्रक मालिक के साथ मिलकर धनबाद से बिक्री हेतू बिहार भेजा जाता है। उक्त पकड़ाये कोयला के संबंध में चालक द्वारा किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर ट्रक की तलाशी ली गई तो उक्त ट्रक में करीब 20 टन कच्चा कोयला लोड पाया गया। इस बाबत ट्रक के मालिक संतोष शर्मा,रोहित शर्मा और विकास चौधरी पर बरकट्ठा थाना कांड संख्या 265/21 के तहत मामला दर्ज करते चालक और उपचालक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।