Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदेशबिजनेसलाइव न्यूज़

पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस लाइन से इसकी जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता के कर दी।पहली टीम का नेतृत्व कर रही साइबर डीएसपी संदीप सुमन प्रियदर्शी और बेंगाबाद पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी कर 4 साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी में राहुल कुमार मंडल प्रकाश कुमार मंडल फागू उर्फ राजेश मंडल और अशोक कुमार पंडित शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन सेट, 17 सिम 1 पावर बैंक तीन मोटरसाइकिल दो एटीएम कार्ड और 25 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। दूसरी टीम साइबर थाना का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक संजय राणा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन छापेमारी कर 3 साल पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी में सरवन कुमार राय संतोष कुमार राय और टिंकू कुमार राय सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी शामिल है। इन लोगों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन का सेट 10 सिम एक पावर बैंक और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। इस बाबत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर अपराधी साईबर घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

गुप्त सूचना के आधार पर दो टीमों का गठन किया गया जिसके बाद दोनों टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में सघन छापेमारी कर 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल में आईफोन भी शामिल है। एसपी श्री शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधी नवजात शिशुओं की मां को स्वास्थ्य कर्मी बताकर अपनी जाल में फसाकर घटना को अंजाम देता था। एसपी ने बताया कि दिल्ली से गहने की चोरी पर भागने वाले अभियुक्त को भी देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही बगोदर में भी हुई चोरी की घटना के अपराधियों की तलाश में है वही सिहोडीह में हुए फ्लिपकार्ट कार्यालय में चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने कहा कि कुछ अपराधियों का पता चल गया है। वही अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ भी पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध कारोबार, चोरी की घटना, साइबर ठगी को पुलिस पनपने नहीं देगी। मौके पर साइबर डीएसपी संजय राणा साइबर डीएसपी संदीप सुमन प्रियदर्शी एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button