Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

पुलवामा में शहीद हुए जवान अजय राय का पार्थिव शरीर पहुंचा देवरी, उमड़ी हजारों की भीड़, सुख चुके थे पत्नी के आंख से आसू

भारत माता के जयकारे और शहीद जवान अजय के अमर से गूंजा देवरी

पुलवामा में शहीद हुए जवान अजय राय का पार्थिव शरीर पहुंचा देवरी, उमड़ी हजारों की भीड़, सुख चुके थे पत्नी के आंख से आसू

भारत माता के जयकारे और शहीद जवान अजय के अमर से गूंजा देवरी

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: पुलवामा के अवंतिपुरा में आतंकियों और सुरक्षा बलो के मुठभेड़ में शहीद हुए गिरिडीह के देवरी के ढेंगाड़ीह के 28 साल के शहीद जवान अजय राय का शव जम्मू कश्मीर से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रविवार की सुबह रांची हवाई अड्डा पहुंचा। जहा से शहीद जवान के पार्थिव शरीर को रांची सीआरपीएफ 135 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में रांची हवाई अड्डा से सेना की गाड़ी से गिरिडीह के देवरी के लिए रवाना हुआ। और रांची से गिरिडीह आने के क्रम में भारत माता के इस वीर सपूत का पार्थिव शरीर जब बगोदर से गुजरते हुए जमुआ पहुंचा। तो दस हजार से अधिक की भीड़ गिरिडीह के बेटे के पार्थिव शरीर के साथ देवरी के लिए चल पड़ी। हर युवक के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और भारत माता के जयकारे से पूरा रास्ता गूंजता रहा। एक तरफ असमय जवान अजय राय को खोने का गम, तो दूसरी तरफ भारत माता की रक्षा के लिए शहीद हुए सीआरपीएफ जवान अजय राय का गर्व दोनो ही पूरे देवरी को जोश से भी भरे हुए था। लिहाजा, जिस किसी ने सुना की देवरी का वीर सपूत का पार्थिव शरीर आ रहा है। वो देवरी के ढेंगाडीह गांव जुटना शुरू हो गया। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने रिवाज के बीच तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर को कांधा देते हुए वाहन से नीचे उतारा, और घर तक पहुंचाया। जबकि पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ मुकेश महतो, भाजपा नेता दिनेश यादव समेत कई नेता और अधिकारी पहुंचे थे। सीआरपीएफ के गाड़ी में अजय राय का पार्थिव शरीर और फूलो से सजा वाहन और उनका फोटो दस हजार की भीड़ को ये एहसास कराने के लिए काफी था, की अजय राय की मौत सिर्फ एक मौत नही।

बल्कि देश के लिए शहादत हुआ गांव का एक बेटा है। लिहाजा, पार्थिव शरीर के गांव में प्रवेश करते ही भारत माता के जयकारे लगने के साथ शहीद अजय राय अमर रहे का नारा लगना भी शुरू हो गया। और पार्थिव शरीर से सजा सीआरपीएफ का वाहन गांव घुसा, तो क्या परिवार और क्या ग्रामीण, हर किसी की आंखे नम दिखी। जवान बेटे का शव जब पिता राजेंद्र राय ने देखा तो वो बेटे के शव से लिपट कर रोने लगे। जबकि शहीद अजय की पत्नी करिश्मा कुमारी के आंख के आसू सुख चुके थे, जो एक बार तो पति का शव देख कर रो पड़ी, लेकिन शहीद अजय के दो छोटे बेटे ने अपनी मां के आंख से आसू छीन लिया था।

इस दौरान जवान अजय की पत्नी करिश्मा और पिता को हिम्मत देने खुद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा और सहायक कमांडेंट सुभाष चन्द्र आगे आए, और दोनो को हिम्मत दिलाया। कुछ देर के बाद शहीद जवान की अंतिम यात्रा शुरू हुआ, और गांव के मुक्तिधाम में उनके पार्थिव शरीर को उनके बड़े भाई मनोज राय ने मुखाग्नि दिया।

Related Articles

Back to top button