पी. डबल्यू .डी. चौक स्थित जी.एम.ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग के द्वारा वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया ।
पी. डबल्यू .डी. चौक स्थित जी.एम.ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग के द्वारा वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया ।
पी. डबल्यू .डी. चौक स्थित जी.एम.ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग के द्वारा वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया ।
हजारीबाग: पी. डबल्यू .डी. चौक स्थित जी.एम.ग्रुप ऑफ कॉलेज हजारीबाग के द्वारा वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय N.S.S. प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जॉनी रूफिना तिर्की, जी.एम.ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक शंभू कुमार ,महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने संयुक्त रूप से कर्जन खेल मैदान में किया l इस खेल समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि NSS समन्वयक जॉनी रूफिना तिर्की ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही कि खेल मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा है और युवा वर्ग इसको अपना करियर के रूप में भी सम्मिलित कर सकते हैं खेल क्षेत्र में अपार संभावना है l महाविद्यालय के निदेशक शंभू कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की महाविद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद करता रहूंगा l वही महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा जो खिलाड़ी राज्य व राष्ट्र स्तर पर खेलेंगे उन विद्यार्थियों को महाविद्यालय निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा l इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन पांच दिवसीय किया गया है जिसका समापन 26/12/2023 को किया जायेगा l
इस खेल प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ तथा चम्मच रेस आयोजित की गई जिसमें बालक वर्ग 1500 मीटर लड़कों के दौड़ में प्रथम स्थान दिनेश भोक्ता, द्वितीय स्थान अंकित कुमार तृतीय स्थान विक्रम कुमार रहे जबकि 1500 मी लड़कियों के दौड़ में प्रथम स्थान अंजली कुमारी द्वितीय स्थान नंदनी कुमारी तृतीय स्थान जानकी कुमारी रही, 400 मीटर लड़कों के दौड़ में प्रथम स्थान छोटेलाल कुमार द्वितीय स्थान दिलीप सोरेन तृतीय स्थान दिनेश गुप्ता जबकि 400 मी लड़कियों की दौड़ में प्रथम स्थान अंजली कुमारी द्वितीय स्थान सपना कुमारी तृतीय स्थान नीतू कुमारी रही ,100 मीटर लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान निर्मल कुमार द्वितीय स्थान छोटेलाल कुमार तृतीय स्थान पिंटू कुमार जबकि 100 मी लड़कियों की दौड़ में प्रथम स्थान अंजली कुमारी द्वितीय स्थान गुड़िया कुमारी तृतीय स्थान काजल कुमारी रही l चम्मच रेस में प्रथम स्थान मनीषा कुमारी द्वितीय स्थान कोमल कुमारी तृतीय स्थान आरती कुमारी रही l
इस खेल को सफल बनाने में महाविद्यालय खेल पदाधिकारी उमेश ठाकुर एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकेतर कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा l