Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेश

पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज चला रहा है ऑनलाइन कक्षाएं अब नही होगी कोई असुविधा .

 

बरकट्ठा संवाददाता : ईश्वर यादव

 

हज़ारीबाग बरकट्ठा : वैश्विक महामारी के कारण जारी लाँँकडाउन को ध्यान में रखते हुए कपका स्थित पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज के शिक्षकों ने अपने स्कूल के छात्र -छात्राओं के लिए ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था शुरू कर दी है सभी छात्र घर बैठे व्हाट्सएप ,यूट्यूब, जूम एजुकेशन ऐप आदि के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।

स्कूल के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने जानकारी दी कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार दृश्य श्रव्य माध्यम से सभी शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने में जुड़े हुए हैं ,छात्र-छात्राओं की शैक्षिक समस्याओं का निपटारा ऑनलाइन किया जा रहा है साथ ही साथ शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है संस्था के प्राचार्य दिनेश कुमार भारती ने बताया कि ऑनलाइन पठन-पाठन में बच्चों की काफी संख्या में भागीदारी काफी उत्साहवर्धक है। प्राचार्य इन सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों की भरपूर सहयोग के लिए उनके प्रति विशेष आभार प्रकट किया है।

Related Articles

Back to top button