Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

पाँच करोड़ 54 लाख की लागत से बनने वाले सड़क का मंत्री हफीजुल हसन ने किया शिलान्यास

झारखंड में सबसे अधिक सड़कों का जाल मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में बिछाया गया

पाँच करोड़ 54 लाख की लागत से बनने वाले सड़क का मंत्री हफीजुल हसन ने किया शिलान्यास

झारखंड में सबसे अधिक सड़कों का जाल मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में बिछाया गया

जल्द ही क्षेत्र के अन्य बचे हुए सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा । 

मधुपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के धमनी पंचायत स्थित धमनी गांव में शनिवार को सूबे के खेल व पर्यटन मंत्री हफीजूल हसन ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पाँच करोड़ 54 लाख की लागत से बनने वाली धमनी कुशमाहा मुख्य पथ से प्रतापपुर भाया कानो नदी होते हुए चिकनिया धमनी कुशमाहा,मुख्य पथ तक (कुल लंबाई 6.150 कि.मी ) सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह पूर्वक नारियल फोड़कर व शिलापट अनवार कर किया।मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री हफीजूल हसन ने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए तत्पर है,प्रदेश में पुल -पुलिया व सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। लोग शिक्षा को लेकर जागरूक रहे और अपने बेटा-बेटी को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करें। कहा कि इस सड़क पिछले 1 साल से कई अड़चनों को दूर करते हुए आज सड़क का शिलान्यास किया गया।वही बैकुंठधाम से कल्हजोर सड़क का शिलान्यास जल्द किया जाएगा।वही हेमन्त सोरेन के सरकार ने एसटी- एससी को 50 सालो में पेंशन दिया जाएगा।इसके अलावे उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य छोड़कर पूरे देश के कहि भी कोई सरकार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित नही किया गया है।

झारखंड के लोग बहुत ही सीधे-साधे होने का फायदा बाहरी लोगों के द्वारा उठाया जा रहा था।लेकिन हेमन्त सोरेन अब गांव के लोगो को जोड़ने का काम कर रही है।गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना स्थानीय पढ़ाए लिखाए करने वाले युवाओ के लिए वरदान साबित हो रहा है।सरकार अपने खर्च में पढ़ने के लिए विदेश भेज रहे है।इसके साथ ही उन्होंने कहा की आदर्श आचार संहिता लगने के पहले विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ जाएगा।वही विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडो के गांव में सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा आदि को लेकर कार्य किया जा रहा है।विधानसभा क्षेत्र के 30 विद्यालयों को प्लस टू करने को लेकर अनुशंसा किया गया है।वही मारगोमुण्डा,करौं मैं भी जल्द डिग्री कॉलेज को लेकर शिलान्यास किया जाएगा।

इसके लिए अधिकारी के द्वारा जमीन चिन्हित की प्रक्रिया की जा रही है।पर्यटन विभाग द्वारा 27 योजनाओं का स्वीकृति हुआ,कुछ दिनों में सभी का टेंडर निकल जाएगा मधुपुर के इतिहास में पहली बार एक साथ 30 सड़क का स्वीकृत हुआ था आज उन सभी योजनाओं का टेंडर निकल चुका है,जल्द उन सभी योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।इस मौके पर सहायक अभियंता शोभा मुर्मू कनीय अभियंता देवकीनंदन,झामुमो जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, सद्दाम खान, सोहेल खान,सरफराज खान साकिब खान, लखन किस्कू, मौकित खान, लड़न खान, नाथू पूजहार,रामचंद्र मुर्मू, बाबूराम मुर्मू,इलियास अंसारी,मुख्तार अंसारी,मोरीफ खान, देवघर जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम, बसरुद्दीन अंसारी,शमीम अंसारी आदि मौजूद थे*।

Related Articles

Back to top button