Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

पशु पालक समिति की एक बैठक मंगलवार को बरमसिया रोड स्थित बरनवाल धर्मशाला में की गई।

पशु पालक समिति की एक बैठक मंगलवार को बरमसिया रोड स्थित बरनवाल धर्मशाला में की गई।

 

पशु पालक समिति की एक बैठक मंगलवार को बरमसिया रोड स्थित बरनवाल धर्मशाला में की गई।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: पशु पालक समिति की एक बैठक मंगलवार को बरमसिया रोड स्थित बरनवाल धर्मशाला में की गई। बैठक के दौरान सबसे पहले सर्वसम्मति से समिति के नए अध्यक्ष के रूप में गोविंद यादव और उपाध्यक्ष के रूप में अशोक यादव को चूना गया। जिसके बाद 5 बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान पशुओं को खिलाने वाले चारों में हो रहे महंगाई को देखते हुए गाय दूध ₹55 प्रति किलो भेस दूध ₹70 प्रति किलो छेना ₹280 पनीर ₹300 खोवा ₹330 बेचने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही पिछले हफ्ते हड़ताल के कारण मंडियों की बंदी हो जाने के कारण हुई समस्या पर चर्चा की गई।

इसके अलावा लगातार चोकर चुन्नी खली के दामों में हो रही वृद्धि, गाय चोरी घटना के बाद पुलिस द्वारा उदासीनता, बेवजह ओवरलोड व अन्य बात कहकर दूध के व्यापार के लिए गाय को लाते समय पुलिस द्वारा राशि की वसूली करना आदि मुद्दों बातों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई। मौके पर संयोजक निरंजन यादव संजय यादव विकास यादव सचिव टुकन यादव, यादव अवधेश यादव सरवन यादव नील रंजन वर्मा दुल्लू यादव संतु पाठक आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button