Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

पलामू – 51 हजार दीप प्रज्वलित करेगा राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव

पलामू - 51 हजार दीप प्रज्वलित करेगा राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव

पलामू – 51 हजार दीप प्रज्वलित करेगा राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव

पलामू: राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के बैनर तले और सर्व सनातन समाज के सहयोग से बन रहे झारखंड और बिहार के प्रथम चिरंजीवी भगवान परशुराम मंदिर के गुंबद का कार्य काफी तेजी के साथ महाराष्ट्र के कारीगरों के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें समस्त सनातन का सहयोग विभिन्न प्रदेशों से बढ़-चढ़कर आ रहा है। उसी कड़ी में राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के पदाधिकारी और सदस्यों ने आगामी रविवार दिवाली के शुभ अवसर पर निर्माणाधीन परशुराम मंदिर परिसर में एक साथ 51000 दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम रखा है। जिसमें समाज के हर घर से एक दिया के अंतर्गत भगवान परशुराम को समर्पित करने की अपील की है। पलामू जिला अध्यक्ष मधुकर शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर दिन रविवार को संध्या में 51 हजार दीप का प्रज्ज्वलन किया जाएगा साथ ही हर घर एक दिया अभियान के तहत जो दीप आएगा उसे भी भगवान परशुराम को समर्पित किया जाएगा।

प्रमंडलीय उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ब्राह्मण ने कहा कि यह पल समाज को एक सूत्र में पिरोने और अपने आराध्य को याद करने के लिए सबसे बेहतरीन होने जा रहा है।प्रदेश प्रभारी अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह एक शुभ अवसर भगवान परशुराम ने हम सभी को प्रदान किया है जिसमें मंदिर प्रांगण में हम खुद को समाज के लिए बराबर में खड़ा होना सुनिश्चित कर सकते हैं। संगठन के संरक्षक मुकेश तिवारी के द्वारा उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को शामिल होने की अपील की है और कहां है कि सभी यथा समय अपना बहुमूल्य समय निकालकर मंदिर परिसर में पहुंचे और एक दिया भगवान परशुराम को समर्पित करें।उक्त दीप प्रज्वलन कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने में राष्ट्रीय परशुराम सेवा भार्गव के संरक्षक अजय तिवारी ‘अकेला’,कमलेश शुक्ला, बसंत तिवारी,परमेश तिवारी प्रदेश सलाहकार अविनाश धर्माचार्य रमेश पांडे, कोषाध्यक्ष अंकित पांडे,अरविंद पांडे,संजीत पांडे,राहुल पाठक,कर्ण तिवारी, अभिषेक पांडे, शुबास दुबे, चंदन शुक्ला, नवनीत शुक्ला, मनी तिवारी, राहुल उपाध्याय, संजम दुबे राहुल पाठक , रितिक चौबे, सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने लोगों से दीपावली के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में उपस्थित होकर कार्यक्रम का साक्षी बनने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button