Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहरियाणाहेल्थ

पलामू : शास्त्रीय संगीतज्ञ पं राजा राम मिश्रा की प्रथम स्व. पंडित राम रक्षा मिश्र की 28वीं पुण्यतिथि मनाई गई

प्रख्यात गजल गायक कुमार सत्यम, डॉ इंद्रेश मिश्र ने आराधना में प्रस्तुति दिया

पलामू : शास्त्रीय संगीतज्ञ पं राजा राम मिश्रा की प्रथम स्व. पंडित राम रक्षा मिश्र की 28वीं पुण्यतिथि मनाई गई । 

प्रख्यात गजल गायक कुमार सत्यम, डॉ इंद्रेश मिश्र ने आराधना में प्रस्तुति दिया

ग्यारह कलाकारों को शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने हेतु “ख्याल सम्राट पंडित राम रक्षा मिश्र एवं पंडित राजा राम मिश्रा मेमोरियल अवार्ड और “स्मृति चिन्ह, शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सुर संगम कला केंद्र के निदेशक आशुतोष पांडेय , मुम्बई से आये हुए कुमार सत्यम , दिल्ली से डॉ. इंद्रेश मिश्रा, रेणुकूट से पंडित उमा नाथ मिश्र, , बनारस से अंकित मिश्रा और राजेश मिश्रा, देहरादून से पंडित शुभ महाराज, पलामू के राजा सिन्हा , सोनू कौशिक, नारायण ,पंकज उल्लेखनीय हैं।

स्थानीय देवरानी संगीत महाविद्यालय द्वारा आयोजित संगीत संध्या कार्यक्रम आराधना का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया , विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एस सी मिश्रा, संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव, अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पाण्डे, समाजसेवी ट्विंकल गुप्ता, कांग्रेसी नेता रूद्र शुक्ला, पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला , विजयानंद सरस्वती के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात स्वर्गीय राजा राम मिश्र एवं पंडित राम रक्षा मिश्र की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

देवरानी संगीत महाविद्यालय के निदेशक नीरज कुमार मिश्रा और आयोजक सूरज मिश्र के द्वारा उपस्थित सभी आगंतुक विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । साथ ही इस कार्यक्रम के सभी प्रायोजकों को शॉल ओढ़ाकर बुके देकर सम्मानित किया गया ।आकाशवाणी की उद्घोषिका शालिनी श्रीवास्तव जी को बेहतरीन मंच संचालन के लिए शॉल, बुके, और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मेदिनीनगर नगर निगम की प्रथम मेयर अरुणा शंकर , पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज सिंह ,सोना महल के प्रोपराइटर धनंजय सोनी, ग्रीन वैली स्कूल के निदेशक प्रदीप नारायण , भाजपा नेता दुर्गा जौहरी, साहेब सिंह नामधारी , सुरेंद्र सिंह , सीटू पाठक ,विकास सिंह , समाजसेवी गुरवीर सिंह,डॉक्टर विनीत सिंह , डॉक्टर सुशील पांडे ,इंडियन रोटी बैंक के दीपक तिवारी ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्योति पांडे , पलामू सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ,समाजसेविका शर्मिला शुमी, मासूम आर्ट के के अध्यक्ष विनोद पांडेय , सैकत चटर्जी , मुनमुन चक्रवर्ती,भूमिका फिल्मस के पुलिन मित्रा, समाजसेवी संध्या शेखर,

कमलेश शुक्ला , लोक कला संस्कृति मंच के अध्यक्ष शिशिर शुक्ला बिपिन बिहारी पाठक, किशोर शुक्ला, साहित्य जगत के परशुराम तिवारी ,कवि सत्य केतु संजय, दिनेश शुक्ला, शिक्षक नेता सुधीर दुबे एवं कलाकार रमेश पाठक, सुमन मिश्रा, कामेश्वर सिंह, उमाशंकर मिश्रा, राम श्याम बंधु,सच्चिदानंद तिवारी, समेत पलामू प्रमंडल के साहित्य संगीत सामाजिक व्यवसायिक धार्मिक जगत के गणमान्य हस्तियां मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button