पलामू युवा जागृति केंद्र नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट – 2023 संपन्न।
पलामू युवा जागृति केंद्र नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट - 2023 संपन्न।
पलामू युवा जागृति केंद्र नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट – 2023 संपन्न।
पलामू: युवा जागृति केंद्र के द्वारा भंडरिया प्रखंड में आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का बालक वर्ग का फाइनल मैच कूटकू और सीरकी के बीच खेला गया। जिसमें रामकंडा प्रखंड की सीरकी गांव की टीम एक गोल से विजयी रही। बालिका वर्ग का फाइनल मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कुरुन एवं केसीसी जे बी प्रतिभा के बीच मैच खेला गया। जिसमें केसीसी जी प्रतिभा की टीम ने तीन गोल से विजय रहा मैन ऑफ द मैच खुशबू कुमारी मैन ऑफ द सीरीज पूर्णिमा कुमारी को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा जागृति केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष राजन सिन्हा के द्वारा विजेता टीम को कप एवं पुरस्कार प्रदान किया गया मौके पर राजन सिन्हा ने कहा खेल स्वस्थ जीवन शैली के विकास के लिए आवश्यक है खेल से फिर से अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है उन्होंने सफल आयोजन के लिए मंदारिया प्रखंड की युवा जागृति केंद्र समिति को बधाई दी । भंडरिया थाना पुलिस उप निरीक्षक सुभाष कुमार यादव ने युवा जागृति केंद्र को बधाई देते हुए आगे भी किसी प्रकार के आयोजनों को जारी रखने की बात कही उन्होंने कहा युवा जागृति केंद्र सुदूर क्षेत्र के युवाओं के बीच अनुशासन एवं राष्ट्र भावना का प्रसार कर रहा है युवा जागृति केंद्र के भंडरिया प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र विश्वकर्मा ने कहा प्रखंड समिति आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी
मौके पर जिला सचिव अमित रंजन, कुंदन प्रजापति, राकेश विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, वाईजेकेएसएफ के वरिष्ठ सदस्य श्रवण कुमार सिंह, विकास यादव, जिला अध्यक्ष विपिन यादव, जिला सचिव मोहित साहू, कृष्णा यादव, भंडरिया प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र विश्वकर्मा, आयोजन समिति उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सचिव विजय सिंह, सहसचिव इन्द्र राज मुंडा, कोषाध्यक्ष अशोक केसरी, संरक्षक हरिदास तिर्की, मंजू कुजूर, रवि कश्यप, देवानंद कुमार, सतीश सिंह, उपेंद्र मुंडा, विश्वेश्वर माझी, संतोष ओझा, संतोष प्रसाद, रविंद्र सिंह, सदस्य सिंधु कच्छप,विजय सिंह, संजय सिंह, ज्ञान सिंह, बेणेश्वर सिंह, आनंद सिंह, संजीव सिंह, देवनारायण सिंह, अशोक सिंह, परमेश्वर सिंह, रिजु सिंह, इंद्राज मुंडा, हरिचरण सिंह, ज्ञान सिंह उपस्थित थे।