Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

पलामू प्रमंडल में विकास का दूसरा नाम हैं माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी: सन्नी

पूर्व महापौर को सन्नी का सुझाव, टैक्स लादने के बजाय जनता के हित में करती काम, तब देखना चाहिए था विधायक बनने का ख्वाब।

पलामू प्रमंडल में विकास का दूसरा नाम हैं माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी: सन्नी

पूर्व महापौर को सन्नी का सुझाव, टैक्स लादने के बजाय जनता के हित में करती काम, तब देखना चाहिए था विधायक बनने का ख्वाब।

 पलामू: पूर्व मेयर साहिबा को माननीय मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर जी का नाम लेने से पहले पलामू के अपनी पार्टी विधायकों के कार्यों के बारे में बात करना चाहिए। माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी ने जितना विकास कार्य किया है, भाजपा के मंत्री और विधायकों ने अपने तमाम कार्यकालों में उसका दस प्रतिशत भी नहीं किया है, जबकि पिछले 10 सालों से पलामू के सभी सीटों पर भाजपा के विधायक सांसद, मेयर, डिप्टी मेयर जीतते आ रहे हैं। परंतु इन्होंने जनता की भावनाओं के साथ खेलने और जुमला देने के अलावा कभी कुछ नहीं किया; ये बातें कहीं हैं झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्नी शुक्ला ने। जिन लोगों ने अपने कार्यकाल में टैंकर से पानी बंटवाने के बजाय सौंदर्यीकरण के नाम पर पानी बहाया है। अब मेयर का ख्वाब दूर होता देख, विधायक बनने के लिए सरकार पर अनर्गल बयान छपवाकर राजनीति चमकाए रखना चाहते हैं। पलामू के किसानों की बात अचानक मेयर साहिबा करने तो लगी हैं, परंतु उन्हें याद करना चाहिए कि मंडल डैम का शिलान्यास मोदी जी ने किया था, परंतु उसके बाद से केंद्र की सरकार आज तक सोई क्यों है? अब चंद महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाला है परंतु मंडल डैम में अभी तक एक ईंट भी केंद्र की सरकार जोड़ नहीं पाई है। सन्नी ने नसीहत देते हुए बताया कि पेयजल और पटवन दोनों में बहुत अंतर होता है, पेयजल से खेतों को नहीं पटाया जा सकता है। थोड़ी बुनियादी जानकारी रखें मेयर साहिबा, क्योंकि पलामू किसानों की धरती है और वो केंद्र की सत्ता से भी जवाब मांगेगी। कुछ दिन पहले ही मंत्री जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ लहजों में कहा था कि जल्द ही पलामू में पानी का दुख दूर होगा। माननीय मंत्री जी जो कहते हैं वो करते हैं, अब क्रेडिट के लिए पूर्व मेयर अखबारों में बयान दे रही हैं, परंतु जब वो सत्ता में थी तब पलामू में पानी के कितना हाहाकार मचा था? महिलाएं बच्चे टैंकर से पानी भरने के लिए मजबूर थे। डबल ट्रिपल इंजिन की रघुबर दास की सरकार ने सिर्फ योजनाओं का लीपा पोती ही किया था। उसी कारनामों की देन है कि आज वर्तमान सरकार को चीजें पटरी पर लाने में मुश्किल हो रही है।

परंतु असंख्य बाधाओं के बावजूद माननीय पेयजल मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर जी विकास करना जानते हैं। पलामू प्रमंडल में विकास का दूसरा नाम हैं माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी, जो सभी बाधाओं को दूर करते हुए जल्द ही सभी योजनाओं का लाभ जनता को दिलवा कर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button