Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

पलामू – एस.जी.एफ.आई स्केटिंग खेल में एम.के. डी.ए.वी को मिला तीन गोल्ड, 4 रजत तथा दो कान्स्य पदक ।

पलामू - एस.जी.एफ.आई स्केटिंग खेल में एम.के. डी.ए.वी को मिला तीन गोल्ड, 4 रजत तथा दो कान्स्य पदक ।

पलामू – एस.जी.एफ.आई स्केटिंग खेल में एम.के. डी.ए.वी को मिला तीन गोल्ड, 4 रजत तथा दो कान्स्य पदक ।

 

पलामू: एस.जी.एफ.आई और आर.एस.एफ.आई द्वारा 13वीं राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता खेलगांव रांची में आयोजित थी। इसमें स्थानीय एम. के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की यू.के.जी की छात्रा ख्याति ने 200 मीटर में स्वर्ण एवं 500 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया।वहीं नवम ‘व’ के छात्र शिवम ने 100 मीटर में रजत, 200 मीटर में रजत तथा 500 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया। अष्टम ‘व’ के छात्र आर्यन ने 500 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण एवं 100 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को हफीजुल हसन खेल मंत्री झारखंड सरकार ने पुरस्कृत किया।

झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023-24 जो 28, 29 अक्टूबर 2023 को लोहरदगा में आयोजित थी। इसमें विद्यालय की अष्टम ‘स’ की छात्रा अंशिका प्रिया ने काता में रजत एवं कुमीते में कांस्य पदक प्राप्त किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू द्वारा 27 अक्टूबर को आयोजित पलामू प्रमंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2023- 24 में विद्यालय की अष्टम ‘स’ की छात्रा अंशिका प्रिया ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

9 नवंबर 2023 विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी. एन.खान ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र पढ़ाई लिखाई में उत्तम प्रदर्शन के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में भी शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय,अपने माता-पिता एवं पलामू का मान बढ़ा रहे हैं। मुझे अपने विद्यार्थियों पर गर्व है। इस विद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों पर समान रूप से ध्यान दिया जाता है तथा छात्रों को बेहतर कोच एवं सुविधाएं भी दी जाती हैं।उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button