परियोजना +2 उच्च विद्यालय गैडा में भवन निर्माण कार्य में भारी लूट,
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व ग्रामीणों के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक ।
परियोजना +2 उच्च विद्यालय गैडा में भवन निर्माण कार्य में भारी लूट, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व ग्रामीणों के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक ।
हज़ारीबाग : हजारीबाग जिला अन्तर्गत बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गैडा में स्थित परियोजना +2 उच्च विद्यालय गैडा में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। ग्रमीणों की लगातार शिकायत पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सिधेश्ववर राय व ग्रामीणों के साथ विद्यालय कैंपस भवन निर्माण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
जहाँ भारी अनियमितता पायी गयी, निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सीमेंट की मात्रा कम औऱ बालू अधिक देकर मसाला बनाया जा रहा है….। एस्टीमेट के अनुसार सरिया का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है साथ ही साथ ईटा का जोड़ाई बिना साहुल सूता का किया जा रहा है जिससे दीवाल भी सेंटर में नहीं दिख रहा है। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष के कहा कि यह विद्यालय भवन निर्माण में संवेदक और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से भारी लूट मचाई जा रही है।
पूर्व विधायक श्री यादव ने मौके पर ही संवेदक और इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा।
मौके पर समाजसेवी दुर्गा प्रसाद चौधरी, गैडा मुखिया प्रतिनिधि श्याम प्रसाद साव, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिधेश्वर राय, अमरदीप पांडेय, चंद्रदीप पांडेय, मनोहर प्रसाद चौधरी, मनोज चौधरी, आशीष मोदी, पप्पू मोदी, अशुरारी पांडेय, भोला पांडेय, शंकर पांडेय, विनय पांडेय, रंजीत साव, रघु राम, शंकर राम, विजय चौधरी तथा भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।