Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

परमपूज्य शांतिदूत देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज के भागवत कथास्थल का पलामू पुलिस अधीक्षक रेष्मा रमेशन ने मुआयना कर महायज्ञ समिति के साथ विचार विमर्श किया

परमपूज्य शांतिदूत देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज के भागवत कथास्थल का पलामू पुलिस अधीक्षक रेष्मा रमेशन ने मुआयना कर महायज्ञ समिति के साथ विचार विमर्श किया

 

परमपूज्य शांतिदूत देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज के भागवत कथास्थल का पलामू पुलिस अधीक्षक रेष्मा रमेशन ने मुआयना कर महायज्ञ समिति के साथ विचार विमर्श किया

पलामू : 21 नवंबर से 28 नवंबर तक राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी द्वारा आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह परमपूज्य शांतिदूत देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज के भागवत कथास्थल का पलामू पुलिस अधीक्षक रेष्मा रमेशन ने गुरुवार को मुआयना कर महायज्ञ समिति के साथ विचार विमर्श किया।पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान महायज्ञ समिति को कई दिशा निर्देश दिए और सुरक्षा व्यवस्था से कोई कोताही नहीं बरतने की बात कही।पुलिस अधीक्षक रेष्मा रमेशन के साथ सीडीपीओ सुरजीत कुमार,प्रशिक्षू डीएसपी राजीव रंजन, राजेश यादव,टीओपी तीन के प्रभारी मंटुस महतो, ट्रैफीक इंस्पेक्टर रामजीत सिंह शहर थाना एस आई समेश तिर्की सहित कई पदाधिकारियों के साथ हाउसिंग कालोनी यज्ञस्थल पर पहुँचें और महयज्ञ समिति के साथ पुरे यज्ञस्थल का मुआयना किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक यज्ञस्थल की तैयारी से काफी संतुष्ट दिखीं और महायज्ञ समिति की तैयारी की सराहना की वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह का दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कलश यात्रा में स्थानीय पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

इस दौरान महायज्ञ समिति के संरक्षक कृष्ण कांत चौबे,मनु प्रसाद तिवारी,नवीन तिवारी,आशीष भारद्वाज,महासचिव शैलेश दूबे,कार्यालय मंत्री अनील दूबे, सचिव गोपाल पाण्डेय,विक्रांत त्रिपाठी,ज्ञानेश तिवारी,चंदन तिवारी आर के,उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, सुशील तिवारी,कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय,संजय पाण्डेय,सतीश पाण्डेय सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button