पदमा और इचाक के बॉर्डर पर चमेली झरना में एक युवक नहाने के दौरान डूब गया खोज सुरु
पदमा और इचाक के बॉर्डर पर चमेली झरना में एक युवक नहाने के दौरान डूब गया खोज सुरु
पदमा और इचाक के बॉर्डर पर चमेली झरना में एक युवक नहाने के दौरान डूब गया खोज सुरु
हजारीबाग : पदमा और इचाक के बॉर्डर पर चमेली झरना में एक युवक नहाने के दौरान डूब गया । बता दें कि युवक अपने सात दोस्तों के साथ चमेली झरना में नहाने गया था इस बीच वह काल के गाल में समा गया । युवक इचाक थाना क्षेत्र के भूसाई टोला पारतांड निवासी संजय मेहता का पुत्र बताया जा रहा है । अभी तक युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका है । चौपारण से गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर करीब 2 घंटे से खोजबीन में लगी हुई है लेकिन अब तक किसी भी तरह की कोई भी उपलब्धि उन्हें नहीं मिल पाई है । अंचलाधिकारी मुजाहिद अंसारी भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं । उन्होंने ने बताया कि अगर यह गोताखोरों की टीम फैलियर होती है तो हम अपने उच्चाधिकारियों को इसके बारे में बताएंगे और एनडीआरएफ की टीम को खबर की जाएगी । बता दें कि नहाने गए 7 में से कुल 6 लोग युवक सुरक्षित हैं ।
हजारीबाग में गर्मी काफी अधिक हो गई है जिस कारण लोग पोखर, नदी और तालाब में नहाने चले जाते हैं और इस तरह की घटना हो रही है । एक सप्ताह के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना हजारीबाग में बताई जा रही है अब देखना गौरतलब होगा कि टीम कब तक युवक के शव को बरामद कर पाती है ।