Breaking Newsअपराधताजा खबरबिहार

पत्रकार हत्याकांड मे पुलिस ने एक अपराधी को सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार

पत्रकार हत्याकांड मे पुलिस ने एक अपराधी को सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार

पत्रकार हत्याकांड मे पुलिस ने एक अपराधी को सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार

पटना : ब्यूरो विवेक कुमार

गिरफ्तार अपराधी की जानकारी देते एसडीपीओ

बिहार: झाझा-सिमुलतला मे दैनिक अखबार के पत्रकार गोकुल कुमार की निर्मम हत्या मामले में पुलिस हत्याकांड मे शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया जिसके बाद गोकुल की हत्या से जुड़े कई तत्व सामने आया।गिरफ्तार अपराधी को लेकर झाझा थाना मे एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बीते 10 अगस्त को पत्रकार की हुई हत्या के बाद जमुई पुलिस अधीक्षक डाॅ0शौर्य सुमन के दिशा निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन अंचल पुलिस निरीक्षक झाझा नीरज कुमार,थानाध्यक्ष राजेश कुमार,सिमुलतला थानाध्यक्ष विद्यानंद कुमार,खैरा थाना एएसआई जितेंद्र कुमार एवं तकनीकी शाखा के बीच किया था और गठित टीम पुलिस अधीक्षक के निरंतर निर्देशन मे कार्य करती रही।तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर चंद्रमंडी थानाक्षेत्र के नोनियातरी गांव के रहने वाले योगेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ किया गया जिसमें पकड़े गये अपराधी ने घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया एवं बताया कि पूर्व मे गिरफ्तार बीरबल यादव,मुनेश्वर यादव एवं अजय यादव द्वारा षड़यंत्र कर घटना की रूप रेखा तैया किया गया था एवं लाईनर का भी काम किया गया था।एसडीपीओ ने बताया कि घटना का कारण पंचायत चुनाव के साथ साथ पत्रकार का पकड़ाये गये एक अपराधी की पत्नी के साथ अवैध संबंध का मामला भी सामने आ रहा है।वही घटना में फरार एक अन्य आरोपी पंकज कुमार अभी फरार है।वही घटना मे उपयोग किये गये बाईक को बांका जिला के आनंदपुर थानाक्षेत्र से पंकज के बहनोई के घर से बरामद किया गया।एसडीपीओ ने आगे बताया कि घटना के दिन पत्रकार की बाईक मे तेल खत्म हो गया था और वह अपनी गाड़ी को धीरे धीरे लेकर आगे बढ़ रहा था कि तभी उक्त नामजदो ने पत्रकार को गोलीमार कर हत्या कर दिया।

Related Articles

Back to top button